Top
Begin typing your search above and press return to search.

चावल निर्यात में थाईलैंड को पछाड़ भारत शीर्ष पर

भारत दुनिया में चावल निर्यात के क्षेत्र थाईलैंड को पछाड़ कर पहले स्थान पर पहुंच गया है

चावल निर्यात में थाईलैंड को पछाड़ भारत शीर्ष पर
X

नयी दिल्ली । भारत दुनिया में चावल निर्यात के क्षेत्र थाईलैंड को पछाड़ कर न केवल पहले स्थान पर पहुंच गया है बल्कि अब पोषण सुरक्षा को ध्यान में रखकर उसमें ऐसे तत्वों का समावेश किया जा रहा है जिससे कुपोषण की समस्या का भी समाधान हो।

पिछले साल के दौरान पूरी दुनिया में बासमती और गैर बासमती चावल के निर्यात में भारत का हिस्सा 28.2 प्रतिशत रहा जबकि कभी चावल निर्यात के क्षेत्र में शीर्ष पर रहे थाईलैंड का हिस्सा घटकर 23.7 प्रतिशत हो गया है।

वैश्विक निर्यात में तकनीक के क्षेत्र में अव्वल रहने वाले अमेरिका का 10.4 प्रतिशत, वियतनाम का 7.4 प्रतिशत और पाकिस्तान का 4.9 प्रतिशत हिस्सा है। कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के अनुसार देश से बेहतरीन खुशबू, स्वाद और लम्बाई के लिए मशहूर बासमती और गैर बासमती दोनों चावलों का निर्यात किया जाता है।

वर्ष 2016-17 के दौरान 21605 करोड़ रुपये मूल्य का 39.90 लाख टन बासमती चावल का निर्यात किया गया जबकि 2015-16 में 22718 करोड़ रुपये के 40.5 लाख टन का निर्यात किया गया था। वर्ष 2014-15 के दौरान 27597 करोड़ रुपये के 37 लाख टन और 2013-14 के दौरान 37.5 लाख टन इस चावल का निर्यात किया गया था।

वर्ष 2016-17 के दौरान 15146 करोड़ रुपये मूल्य का गैर बासमती चावल का निर्यात किया गया था। इसके पूर्व 2015-16 में 15129 करोड़ रुपये मूल्य का 63.66 लाख टन गैर बासमती चावल का निर्यात हुआ था। वर्ष 2014-15 में 20428 करोड़ रुपये मूल्य का 82.74 लाख टन और 2013-14 में 17749 करोड़ रुपये मूल्य का गैर बासमती चावल का निर्यात किया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it