भारत ने जीत के लिये आस्ट्रेलिया को 188 का लक्ष्य दिया
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी में 274 रन बनाने के बाद मेहमान आस्ट्रेलियाई टीम के सामने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन यहां मंगलवार को जीत के लिये 188 रन का लक्ष्य रख दिया।
बेंगलुरू। चेतेश्वर पुजारा(92) और अजिंक्या रहाणे(52) की विषम परिस्थितियों में साहसिक पारियों से भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी में 274 रन बनाने के बाद मेहमान आस्ट्रेलियाई टीम के सामने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन यहां मंगलवार को जीत के लिये 188 रन का लक्ष्य रख दिया।
भारतीय टीम हालांकि अपेक्षा के अनुरूप मेहमानों के सामने 200 के पार का लक्ष्य नहीं रख सकी और सुबह के सत्र में उसकी पारी 97.1 अोवर में 274 रन पर सिमट गयी। इसका श्रेय अास्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को जाता है जिन्होंने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये 67 रन पर सर्वाधिक छह विकेट निकाल भारतीय बल्लेबाजों को देर तक टिकने की रणनीति पर पानी फेर दिया।
भारत ने इससे पहले सुबह पारी को चार विकेट के नुकसान पर 213 रन से आगे शुरू किया था और वह उस समय तक छह विकेट शेष रहते 126 रन की महत्वपूर्ण बढ़त के साथ अच्छी स्थिति में था। हालांकि नयी गेंद से फिर उसकी बल्लेबाजी धराशायी हो गयी और कल के स्कोर में मात्र 61 रन का इजाफा ही संभव हो सका और टीम लंच तक 274 रन ही बना सकी।


