अमेरिका के आरोप पर भारत ने जांच समिति बनायी: जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरूवार को राज्यसभा को बताया कि भारत ने अमेरिका के उस आरोप की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया है जिसमें अमेरिका ने उसके यहां एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या की साजिश में एक भारतीय का हाथ बताया है।

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरूवार को राज्यसभा को बताया कि भारत ने अमेरिका के उस आरोप की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया है जिसमें अमेरिका ने उसके यहां एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या की साजिश में एक भारतीय का हाथ बताया है।
श्री जयशंकर ने उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि अमेरिका ने इस मामले में भारत के साथ संगठित अपराधों और कुछ अन्य गतिविधियों के बारे में ऐसी जानकारी साझा की है जो भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी है और भारत के लिए चिंता का विषय है। इसीलिए इस मामले की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया गया है।
कनाड़ा द्वारा भी इसी तरह का आरोप लगाये जाने से संबंधित सवाल के जवाब में विदेश मंत्री ने कहा कि कनाड़ा ने इस संबंध में अब तक किसी तरह का पुख्ता सबूत नहीं दिया है इसलिए इस मामले में आगे कार्रवाई नहीं की जा सकती।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह स्वयं और कुछ अन्य केन्द्रीय मंत्री विदेशों में ‘ओवरसीज फ्रेन्डस ऑफ बीजेपी’ के कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री जब भी विदेशों में जाते हैं तो वे वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से मिलते हैं। वे लोग भारत की प्रतिष्ठा बढा रहे हैं इसलिए उनसे मंत्री मिलते हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन सच्चाई यह भी है कि मंत्री पहले अपना कार्य करते हैं और जिम्मेदारी पूरी करने के बाद भारतीय समुदाय के लोगों से मिलते हैं।


