Top
Begin typing your search above and press return to search.

टी20 विश्व कप में भारत की पहली जीत, अफगानिस्तान को 66 रनों से दी शिकस्त

मोहम्मद शमी (3/32) की शानदार गेंदबाजी के दम पर आईसीसी टी20 विश्व के सुपर 12 में बुधवार को यहां शेख जायद स्टेडियम में खेले गए अहम मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से करारी शिकस्त दी

टी20 विश्व कप में भारत की पहली जीत, अफगानिस्तान को 66 रनों से दी शिकस्त
X

अबू धाबी। मोहम्मद शमी (3/32) की शानदार गेंदबाजी के दम पर आईसीसी टी20 विश्व के सुपर 12 में बुधवार को यहां शेख जायद स्टेडियम में खेले गए अहम मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ टूर्नामेंट में भारत ने पहली जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए थे। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुसान पर 144 रन ही बना सकी। टीम की ओर से करीम जनत ने सबसे ज्यादा 42 नाबाद रन बनाए।

भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चकटाए। वहीं स्पिन गेंदबाद रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट झटके, इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम को भारतीय तेज गेंदबाजों ने शुरुआती झटके दिए। जिससे पावर प्ले में अफगानिस्तान की टीम ने विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए। इस दौरान, हजरतुल्लाह जजई (13) और मोहम्मद शहजादी (0) रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज एक चौके और दो छक्कों की मदद से 10 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गए। चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करने गुलाबदीन नायब तीन चौके मारकर 20 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद, पांचवें और छठे नंबर पर आए नजीबुल्लाह जादरान और कप्तान मोहम्मद नबी ने मिलकर कुछ रन टीम के लिए जोड़े। जिससे टीम का स्कोर 11 ओवरों में 65 रन पर पहुंच गया। इस बीच, जादरान एक छक्के की मदद से 13 गेंदों में 11 बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इस समय तक टीम ने 13 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए। इसके बाद करीम जनत और कप्तान नबी के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली।

दोनों ने मिलकर 38 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसके बाद कप्तान नबी दो चौके एक छक्के की मदद से 32 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हो गए। साथ ही राशिद खान (0) भी जल्दी चलते बने। जनत तीन चौके और दो छक्के की मदद से 22 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए, जिसे टीम का स्कोर 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी।

इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत जबरदस्त रही और उन्होंने अपने पावर प्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 53 रन बनाए। इस दौरान, रोहित और राहुल ने धुआंधार तरीके से टीम के लिए रन जोड़े। इस बीच, भारत ने 10 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 85 रन बनाए। अफगानिस्तान के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए रोहित ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही टीम का स्कोर 11 ओवरों में 100 के पार पहुंच गया। वहीं, राहुल ने भी तेज गति से रन बनाते हुए 35 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।

इस बीच, 15वें ओवर में रोहित ने आठ चौके और तीन छक्कों की मदद से 47 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हो गए। जल्द ही राहुल भी छह चौके और दो छक्कों की मदद से 48 गेंदों में 69 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तीसरे और चौथे स्थान पर आए ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए बड़े-बड़े शॉर्ट लगाए, जिससे टीम का स्कोर 18 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 175 रन के पार पहुंच गया।

इसी के साथ पंत ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 13 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए। वहीं, आखिरी के ओवरों में पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए चार चौके और दो छक्कों की मदद से 13 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए। दोनों ने मिलकर 21 गेंदों में 63 रनों की साझेदारी की, जिससे भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 210 रन पर पहुंच सका। वहीं, अफगानिस्तान के गेंदबाज करीम जनत और गुलाबदीन नायब को एक-एक विकेट मिला।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it