समुद्री सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर भारत ने आस्ट्रेलिया और जापान के साथ की चर्चा
भारत ने आज यहां अास्ट्रेलिया एवं जापान के साथ समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद निरोधक और आर्थिक सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा की।

नयी दिल्ली। भारत ने आज यहां अास्ट्रेलिया एवं जापान के साथ समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद निरोधक और आर्थिक सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, “ विदेश सचिव एस जयशंकर ने आस्ट्रेलिया और जापान के अपने समकक्षों के साथ चौथे भारत-आस्ट्रेलिया-जापान त्रिस्तरीय बैठक की मेजबानी की।
Foreign Secretary S.Jaishankar hosts the 4th India-Australia-Japan trilateral meeting with his Australian and Japanese counterparts in New Delhi. Issues of maritime security, counter terrorism and economic cooperation in the Indo-Pacific region were discussed. pic.twitter.com/tnLriSrSps
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) December 13, 2017
बैठक के दौरान हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद निरोधक तथा आर्थिक सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की गयी।” बैठक में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र हिंद महासागर में चीन की बढ़ती मौजूदगी के संदर्भ में भी विशेष रूप से चर्चा की गयी।


