Begin typing your search above and press return to search.
भारत का विकास दर 7.7 प्रतिशत रहने का अनुमान : सं.रा.
भारतीय अर्थव्यवस्था में विकास दर वर्ष 2017 में 7.7 प्रतिशत और वर्ष 2018 में 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

नयी दिल्ली। वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास दर में स्थिरता के अनुमान के बीच नीतिगत बदलाव तथा निजी खपत में बढ़ोतरी के दम पर भारतीय अर्थव्यवस्था में विकास दर वर्ष 2017 में 7.7 प्रतिशत और वर्ष 2018 में 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
संयुक्त राष्ट्र की आज यहां जारी रिपोर्ट ‘वर्ल्ड इकानाॅमिक सिचुएशन एंड प्रॉस्पेक्ट 2017’ के अनुसार बुनियादी ढांचे में निवेश बढ़ाने की दिशा में किये जाने वाले सरकार के प्रयासो तथा सार्वजनिक निजी भागीदारी, नीतिगत बदलाव और निजी खपत में बढ़ोतरी के दम पर भारत की अर्थव्यवस्था 2017 और 2018 में सकारात्मक रहेगी ।
Next Story


