एससी-एसटी एक्ट के विरोध में आज सवर्णों का भारत बंद
एससी-एसटी एक्ट का विरोध कर रहे सवर्ण वर्ग न भारत बंद का बुलाया है

नई दिल्ली। एससी-एसटी एक्ट का विरोध कर रहे सवर्ण वर्ग न भारत बंद का बुलाया है। केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटते हुए एससी-एसटी एक्ट में संशोधन कर मूल स्वरूप में बहाल करने पर सवर्णों ने आज भारत बंद बुलाया है।

देश के अलग-अलग राज्यों में भारत बंद का असर दिखना शुरू हो गया है। सम्पूर्ण मध्यप्रदेश बंद है और दस जिलों में धारा 144 लगा दी गई है।


मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी जिलों में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। बिहार के मुजफ्फरपुर में भी एससी-एसटी एक्ट का विरोध, कई जगह सड़क जाम। वहीं नवादा में भारत बंद के दौरान लोगों ने घूम-घूमकर बाजार को बंद कराया, यहां पर राजगीर पथ पर लोगों ने आगजानी कर सड़क को जाम किया गया है।


महाराष्ट्र में भी इस बंद का असर दिख रहा है।


भारत बंद के तहत उत्तर प्रदेश के संभल और मुजफ्फरनगर में धारा 144 लागू कर दी गई है।


