Begin typing your search above and press return to search.
भारत बंद : बिहार में कई जगह बवाल, आरा में रोकी गई ट्रेन
आज कुछ समूहों द्वारा नौकरियों और शिक्षा में जाति आधारित आरक्षण के खिलाफ भारत बंद

नई दिल्ली : आज कुछ समूहों द्वारा नौकरियों और शिक्षा में जाति आधारित आरक्षण के खिलाफ मंगलवार को किए गए भारत बंद का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है बिहार के आरा में प्रदर्शनकारियों द्वारा ट्रेन रो दी है कई जिलों में भी सुरक्षा को देखते हुए इंटरनेट सेवा बंद कर धारा 144 लगा दी गई है।
Protests against caste-based reservations in jobs and education: Visuals from Bihar's Arrah where protesters have stopped a train pic.twitter.com/N6wePxP0tQ
— ANI (@ANI) April 10, 2018
Next Story


