राजस्थान में भारत बंद, पुलिस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम को लेकर आयोजित बंद अराजकता की भेंट चढ़ गया और इस दौरान हिंसा पर उतारू भीड़ को रोकने के प्रयास में पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा

जयपुर। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम को लेकर आयोजित बंद अराजकता की भेंट चढ़ गया और इस दौरान हिंसा पर उतारू भीड़ को रोकने के प्रयास में पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दो अन्य जख्मी हो गये।
बंद के दौरान प्रदेश में कई जगहों पर हिंसक झड़पें , आगजनी , लूटपाट की घटनाएं हुयी जिसमें कई पुलिसकर्मियों सहित आम लोग भी जख्मी हुये। राज्य में कई जगह रेलों को रोका गया और पुलिस थानों पर पथराव और पुलिस वाहनों को आग लगायी गयी।इस दौरान पुलिस ने कई स्थानों पर बंद समर्थकों को हिरासत में लिया।
#BharatBandh over SC/ST protection act: An apparel showroom vandalized in Jaipur pic.twitter.com/LZ0RH5q2BK
— ANI (@ANI) April 2, 2018
बंद के व्यापक असर को देखते हुये प्रशासन ने प्रदेश के जालोर जिले के सांचोर, बाड़मेर के सिवाना, करौली के हिंडौनसिटी और बाड़मेर शहर में धारा 144 लगाई है, वहीं सीकर, बाड़मेर और अलवर में अलग-अलग समय तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
#BharatBandh over SC/ST protection act: Protesters stop a train in Jaipur #Rajasthan pic.twitter.com/37FKjlQf3o
— ANI (@ANI) April 2, 2018
राजधानी जयपुर में मुख्य सचिव सी एस गोयल और पुलिस महानिदेशक ने कानून व्यवस्था की समीक्षा कर अधिकारियों को उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये वहीं आम नागरिकों से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने का आग्रह किया।
#BharatBandh over SC/ST protection act: Protest turns violent in Barmer, cars and property damaged. #Rajasthan pic.twitter.com/gZ0rtMSeg5
— ANI (@ANI) April 2, 2018
बंद का सर्वाधिक असर अलवर जिले में रहा जहां रेलों को रोकने और रेल पटरी को उखाड़ने से एक दर्जन से अधिक यात्री गाड़ियां प्रभावित हुयी और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पडा।
#BharatBandh over SC/ST protection act: Visuals of protest from Rajasthan's Bharatpur pic.twitter.com/m3C8nBqXvW
— ANI (@ANI) April 2, 2018
अलवर जिले के खैरथल में पुलिस और प्रदर्शनकारियो के बीच हुयी झड़प के दौरान गाड़ियों में आग लगा रहे उपद्रवियों को रोकने के लिये पुलिस काे हवाई फायर करना पड़ा जिससे पवन नाम के एक युवक मृत्यु हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बंद समर्थकों ने जयपुर , अलवर , जोधपुर , बीकानेर सहित कई स्थानों पर रेलों को रोका।जोधपुर में राइकाबाग रेलवे स्टेशन पर यात्री गाडियों को रोकने के कारण कई ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से बंद कर दिया गया। फिलहाल वहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।


