भारत चीन तनाव ब्रिक्स देशों की बैठक में दूर होने की उम्मीद
भारत-चीन के बीच सिक्किम सीमा पर चरम तनाव को दूर करने के प्रयासों के तहत हैम्बर्ग में ब्रिक्स देशों के नेताओं की एक बैठक बुलायी गयी है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग मौजद होंगे

नई दिल्ली। भारत एवं चीन के बीच सिक्किम सीमा पर चरम तनाव को दूर करने के प्रयासों के तहत जर्मनी के हैम्बर्ग में शुक्रवार को ब्रिक्स देशों के नेताओं की एक बैठक बुलायी गयी है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग मौजूद होंगे।
सूत्रों ने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन की पूर्वसंध्या पर सात जुलाई को ‘लीडर्स रिट्रीट’ वाले दिन ब्राजील रूस भारत चीन दक्षिण अफ्रीका के नेताओं की एक बैठक होगी।
इस बैठक में सबसे अहम मौजूदगी रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन की होगी। यह खबर ऐसे समय आयी है जब जी-20 बैठक के पहले चीनी राष्ट्रपति रूस की सरकारी यात्रा पर हैं।
समझा जाता है कि सिक्किम में भारत भूटान एवं चीन के संयुक्त सीमा क्षेत्र दोकालम पठार में चीनी सेना द्वारा एकतरफा सड़क निर्माण की कोशिश और भूटान एवं भारत की सेना द्वारा इसका विरोध किये जाने से जाे गतिरोध बना है, उसे दूर करने में रूस की ओर से कोई पहल हुई है।
सीमा पर इस विवाद के बीच भारत एवं चीन दोनों की ओर से उत्तेजक बयान दिये गये हैं जिनमें 1962 के युद्ध की यादों का भी उल्लेख किया गया है।


