सीमा मसले को लेकर भारत चीन निरंतर संपर्क में
भारत ने आज कहा कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ सैन्य गतिरोध के शांतिपूर्ण समाधान तथा सीमा पर शांति एवं स्थिरता सुनिश्चित करने को लेकर दोनों देश राजनयिक एवं सैन्य स्तर पर संवाद

नयी दिल्ली । भारत ने आज कहा कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ सैन्य गतिरोध के शांतिपूर्ण समाधान तथा सीमा पर शांति एवं स्थिरता सुनिश्चित करने को लेकर दोनों देश राजनयिक एवं सैन्य स्तर पर लगातार संवाद कर रहे हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने यहां नियमित ब्रीफिंग में कहा कि छह जून को चुशूल मोल्दो क्षेत्र में कोर कमांडरों की बैठक हुई थी। यह बैठक दोनों पक्षों के बीच सीमा पर आये गतिरोध के समाधान के लिए कूटनीतिक एवं सैन्य संवाद संपर्क के क्रम में हुई थी। बैठक में इस बात पर सहमति कायम हुई थी कि हमारे देशों के शीर्ष नेतृत्व के दिशानिर्देशों के अनुसार स्थिति का समाधान होना चाहिए।
श्रीवास्तव ने कहा कि इसके फलस्वरूप दोनों पक्ष सैन्य एवं कूटनीतिक स्तर पर संवाद एवं संपर्क बनाये हुए हैं ताकि इस गतिरोध का जल्द से जल्द शांतिपूर्ण ढंग से समाधान हाे सके और सीमा पर शांति एवं स्थिरता कायम हो सके। भारत चीन द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति के लिए यह आवश्यक है।


