Top
Begin typing your search above and press return to search.

भारत-चीन के बीच 10वें दौर की वार्ता, गोगरा, हॉट स्प्रिंग्स और डेपसांग पर होगी बात

रत और चीन के बीच अभी भी संवेदनशील स्थितियां बनीं हुई हैं

भारत-चीन के बीच 10वें दौर की वार्ता, गोगरा, हॉट स्प्रिंग्स और डेपसांग पर होगी बात
X

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच अभी भी संवेदनशील स्थितियां बनीं हुई हैं।

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर दोनों ही देशों के सैनिक डटे हुए थे और कई बार झड़प की भी खबरें सामने आई हैं लेकिन अब दोनो ही देशों ने वार्ता के जरिए इस स्थिति को सामान्य करने का मन बना लिया है। आज शनिवार को भारत और चीन की सेनाओं के वरिष्ठ कमांडर नये दौर यानि की 10वें दौर की उच्च स्तरीय वार्ता करेंगे।

आज होने वाली इस वार्ता में दोनों पक्षों की तरफ से पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी तट से सैनिकों और सैन्य सोजोसामान को पीछे हटाने का काम पूरा होने के बाद इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी। जी हां रिपोर्ट के अनुसार पैंगोंग झील के दोनों छोर से सेनाओं के हटने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जैसा की वार्ता के बाद से ही दोनों ही देशों के सैनिक पीछे हट गए हैं और अब चीन और भारत के सैन्य कमांडर आगे की प्रक्रिया पर वार्ता करेंगे। खास बात यें है कि नौवें दौर की वार्ता के सकारात्मक होने के बाद अब ये उम्मीद की जा रीह है कि आगे भी वार्ता से ही हल निकाल सकता है।

खबरों की मानें तो कोर कमांडर-स्तरीय वार्ता पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के चीन की ओर मोल्दो सीमा बिंदु पर होगी। भारत और चीन शनिवार को अब गोगरा, डेपसांग और हॉट स्प्रिंग्स से सेनाओं को हटाने पर बातचीत करेंगे। पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी तट दोनों ही देशों की सेना तो वापस जा चुकी है लेकिन अभी भी कई स्थान हैं जिसको लेकर अभी दोनों ही देश अपने अपने दावों पर अड़े हुए हैं। जी हां अब इस वार्ता में हॉट स्प्रिंग, गोगरा और 900 स्क्वेयर किलोमीटर के डेपसांग जैसे फ्रिक्शन प्वाइंट पर चर्चा होगी

आपको बता दें कि भारत की ओर से प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई लेह स्थित 14वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन करेंगे, जबकि चीनी प्रतिनिधिमंडल की कमान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के दक्षिण शिनजियांग सैन्य जिले के कमांडर मेजर जनरल लियु लिन संभालेंगे। दोनों ही कमांडर स्थितियों को बातचीत से सामान्य करने की कोशिश करेंगे। अब देखना होगा कि इस वार्ता से क्या निकलकर सामने आता है।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it