Begin typing your search above and press return to search.
भारत सी ने जीती महिला चैलेंजर ट्रॉफी
ओपनर शैफाली वर्मा की नाबाद 89 रन की तूफानी पारी की बदौलत भारत सी ने बी टीम को शुक्रवार को एकतरफा अंदाज़ में आठ विकेट से हराकर महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी जीत ली।

कटक। ओपनर शैफाली वर्मा की नाबाद 89 रन की तूफानी पारी की बदौलत भारत सी ने बी टीम को शुक्रवार को एकतरफा अंदाज़ में आठ विकेट से हराकर महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी जीत ली।
इंडिया बी ने 20 ओवर में छह विकेट पर 131 रन बनाये। वेलास्वामी वनिता ने 25 और पूजा वस्त्रकर ने 22 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 43 रन का योगदान दिया। कप्तान स्मृति मंधाना तीन रन बनाकर आउट हो गयीं। सी टीम की ओर से मनाली दक्षिणी ने 15 रन पर तीन विकेट चटके।
जवाब में इंडिया सी ने 15.2 अोवर में ही दो विकेट पर 135 रन बनाकर मैच तथा खिताब जीत लिया। शैफाली ने मात्र 48 गेंदों पर 15 चौके और दो छक्के उड़ाते हुये नाबाद 89 रन की मैच विजयी पारी खेली। माधुरी मेहता ने 20 और कप्तान वेदा कृष्णामूर्ति ने 15 रन बनाये।
Next Story


