Top
Begin typing your search above and press return to search.

पाक में जाधव के परिवार की बेइज्जती पर भड़का भारत

संसद में उठा पाक की कारगुजारी का मुद्दा, सत्ता पक्ष व विपक्ष ने एक सुर में की निंदा

पाक में जाधव के परिवार की बेइज्जती पर भड़का भारत
X

नई दिल्ली/इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने दुनिया में अपनी छवि सुधारने के लिए बेशक कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को पाकिस्तान बुलाकर मिलवाने का ड्रामा किया लेकिन यहां भी वो भारत को जलील करने का दाव खेलने से नहीं चूका। जहां एक और जाधव के परिजनों के पहनावे को लेकर भारतीय संस्कृति का अपमान करने वाला पाक अपने आप को पाक-साफ कह रहा है। वहींभारत में सत्ता पक्ष व विपक्ष ने पाकिस्तान के रेवैये की कड़े शब्दों में निंदा की है।

भारतीय संसद में पाकिस्तान के नापाक रैवेये पर उसे जवाब देने की बात कही। दो दिन पहले जाधव से बातचीत के दौरान पाकिस्तान ने जूते तक उतरवा लिए और चप्पल में ही मुलाकात कक्ष में ले गए। एक दिन पहले भारत विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के इस कदम की निंदा की। वहींआज भारत की प्रतिक्रिया पर पाकिस्तान ने जवाब में कहा कि जूते के अंदर चिप छुपाई गई थी। इससे पहले 25 तारीख को जब जाधव से मुलाकात के बाद जब जाधव की मां अवंतिका और पत्नी चेतना जाधव बाहर आईं तो वहां के विदेश मंत्रालय के अफसरों ने जानबूझकर उनको गाड़ी का इंतजार कराया। साजिश ये थी कि वो वहां की मीडिया की बातें सुनें।

जाधव की मां से पूछा गया-कातिल बेटे से मिलने के बाद क्या कहेंगी? यहीं अवंतिका और चेतना ने कुलभूषण जाधव से मुलाकात की थी। मुलाकात के पहले और बाद में दोनों को साजिशन विदेश मंत्रालय के इस दफ्तर के बाहर कुछ देर इंतजार कराया गया। कुछ दूरी पर पाकिस्तानी मीडिया था। मीडिया के लोग अवंतिका और चेतना से चीख-चीखकर सवाल कर रहे थे। उन्हें मालूम था कि जवाब नहीं मिलेगा। लेकिन, मकसद सवाल पूछना नहीं, बल्कि बेइज्जती करना था।

पाकिस्तानी मीडिया बहुत गैर जिम्मेदार : रिजीजू

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने बुधवार को कुलभूषण जाधव से मिलने गईं उनकी मां और पत्नी के साथ पाकिस्तानी मीडिया के बर्ताव को 'बहुत गैर जिम्मेदाराना' बताया। रिजीजू ने संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान की मीडिया बहुत गैर जिम्मेदार है, वह भारतीय मीडिया की तरह जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने जाधव के परिवार के साथ किए गए बर्ताव पर विदेश मंत्रालय द्वारा कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया।

जूते वापस न करने पर पाकिस्तान की सफाई

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने बुधवार को कहा कि कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव की पत्नी के जूते में कुछ 'धातु जैसी चीजÓ मिली, जिसके बाद इसे जब्त कर लिया गया। भारत ने इससे पहले जाधव व परिजनों के बीच सोमवार को मुलाकात के बाद इसे वापस नहीं करने के लिए इस्लामाबाद पर आरोप लगाया था।

अपमान पर आज संसद में बयान देंगी सुषमा स्वराज

शिवसेना भाजपा व सदस्यों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ नारेबादी की वहींकांग्रेस ने भी एक सुर में उनका साथ दिया। साथ ही उपयोगी कदम उठाने की मांग की। नारेबाजी इतनी बढ़ गई थी कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को कहना पड़ा कि वह कल यानी गुरुवार को सदन में अपना बयान देंगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it