भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सेंचुरियन टेस्ट में 113 रनों से दी मात
भारत ने गुरुवार को यहां सुपरस्पोर्ट पार्क में पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका पर 113 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है

सेंचुरियन। भारत ने गुरुवार को यहां सुपरस्पोर्ट पार्क में पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका पर 113 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। भारतीय टीम की यह सेंचुरियन में पहली जीत है। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। लंच के बाद भारत को यादगार जीत दर्ज करने में केवल दो ओवर लगे। मार्को जेनसेन ने दूसरे सत्र की शुरुआत मोहम्मद शमी की गेंद पर दो चौके लगाकर की, लेकिन पांचवीं गेंद पर शमी ने जेनसेन को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया।
इसके बाद, अगले ही ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी को आउट कर भारत को दूसरे सत्र के पहले 10 मिनट में ही जीत दिला दी।
305 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम पांचवें दिन 191 रनों पर ही सिमट गई। टीम की ओर से कप्तान डीन एल्गार (77) ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं, शमी और बुमराह ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।
इससे पहले, 305 रनों के लक्ष्य को हालिस करने उतरी प्रोटियाज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि स्टार गेंदबाज शमी ने मेजबान टीम को शुरूआती झटके के रूप में मार्करम को आउट कर दिया।
इसके बाद, बल्लेबाजी के लिए आए कीगन पीटरसन ने कप्तान डीन एल्गर के साथ मिलकर शमी और जसप्रीत बुमराह की नई गेंद का दूसरे सत्र के अंत तक सामना किया, जिसके बाद चाय की घोषणा तक दक्षिण अफ्रीका ने 22/1 रन बनाए थे।
चौथे दिन चाय के बाद, दक्षिण अफ्रीका 22/1 से आगे खेलते हुए एडेन मार्करम के बाद जल्द ही दूसरा विकेट कीगन पिटरसन के रूप में खो दिया, वह 17 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
चौथे नंबर पर आए रस्सी वैन डेर डूसन ने कप्तान डीन एल्गर के साथ मिलकर शानदार 40 रनों की साझेदारी की। लेकिन यह साझेदारी भी ज्यादा देर तक नहीं चल सकी, क्योंकि जसप्रीत बुमराह की गेंद पर डूसन (11) रन बनाकर बोल्ड हो गए। इसके बाद आए नाइटवॉचमैन केशव महाराज को भी बुमराह ने चलता किया।
इस तरह, चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 94/4 रन बनाए। कप्तान एल्गर (52) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
वहीं, दूसरी पारी में कगिसो रबाडा (4/42) और मार्को जेनसेन (4/55) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत प्रोटियाज ने भारत को 174 रनों ऑलआउट कर दिया था।
भारत को 300 से ज्यादा बढ़त दिलाने के लिए ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 34 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले लंच के बाद, पहली गेंद पर विराट कोहली ही दूसरी बार ड्राइव खेलते हुए आउट हो गए।
इसके बाद, चेतेश्वर पुजारा भी लुंगी एनगिडी की गेंद पर डी कॉक को कैच थमा बैठे। हालांकि अजिंक्य रहाणे ने मार्को जेनसेन को तीन चौके लगाए और तेजी से रन जोड़ने की कोशिश की। लेकिन जेनसन के अगले ओवर में तेज रन बनाने के चक्कर में आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए।
इस बीच, पंत और रविचंद्रन अश्विन ने सातवें विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी करते हुए अच्छे शॉट लगाए, लेकिन थोड़ी देर बाद रबाडा ने अश्विन को आउट कर दिया था।
इसके बाद रबाडा ने शमी को आउट कर पारी का अपना चौथा विकेट लिया। इस तरह से भारत की दूसरी पारी 174 पर समाप्त हो गई, जिससे दक्षिण अफ्रीका को 305 रनों का लक्ष्य मिला था।
पांचवें दिन के पहले सत्र में प्रोटियाज ने 94/4 से आगे खेलते हुए जल्द ही लंच तक टीम ने 187/7 हो चुके थे, जिसमें कप्तान डीन एल्गर (77), डीकॉक (21) और मुलडर (1) रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान बुमराह, सिराज और शमी ने एक-एक विकेट लिया।
इसके बाद दूसरे सत्र में आते ही दक्षिण अफ्रीका की टीम 191 रनों पर ढेर हो गई। इस सत्र की शुरूआती ओवर में ही शमी ने जेनसेन (13) रनों पर आउट कर दिया, तो वहीं अश्विन ने अगले ओवर में कगिसो रबाडा (0) और लुंगी एनगिडी (0) को आउट कर सेंचुरियन टेस्ट में जीत हासिल कर ली।
भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को पहली पारी में 123 और दूसरी पारी में 23 बनाने पर 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर :
भारत 327 और 174 ने दक्षिण अफ्रीका को 197 और 191 (डीन एल्गर 77, टेम्बा बावुमा नाबाद 35, जसप्रीत बुमराह 3/50, मोहम्मद शमी 3/63)।


