कर्नाटक को हराकर इंडिया बी ने जीती देवधर ट्राफी
इंडिया बी के लिए गायकवाड ने 48 गेंदों पर 58 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए

धर्मशाला। अभिमन्यु ईश्वरण (69), कप्तान श्रेयस अय्यर (61), रितूराज गायकवाड (58) और मनोज तिवारी (नाबाद 53) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत इंडिया बी ने विजय हजारे चैंपियन कर्नाटक को गुरुवार को 10 गेंद शेष रहते छह विकेट से पीटकर देवधर क्रिकेट ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
यहां खेले गए फाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 279 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जिसे इंडिया बी ने अपने चार बल्लेबाजों के अर्धशतक की बदौलत 48.2 ओवर में चार विकेट पर 281 रन बनाकर हासिल कर लिया।
इंडिया बी के लिए गायकवाड ने 48 गेंदों पर 58 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए। ईश्वरण ने 82 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 69, अय्यर ने 69 गेंदों पर सात चौकों के सहारे 61 और तिवारी ने 51 गेंदों पर आठ चौकों के दम पर नाबाद 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
तिवारी ने स्टुअर्ट बिन्नी की गेंद पर चौका जड़कर इंडिया बी को चैंपियन बनाया। इसके अलावा हनुमा विहारी ने 36 गेंदों पर दो चौकों के दम पर 21 और विकेटकीपर श्रीकर भरत ने नाबाद पांच रन बनाए।
कर्नाटक के लिए श्रेयस गोपाल ने 55 रन पर दो विकेट, रोनित मोर ने 52 रन पर एक विकेट और बिन्नी ने 32 रन पर एक विकेट हासिल किया।


