Begin typing your search above and press return to search.
भारत, अमेरिका ने रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर की चर्चा
विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिका के उपविदेश मंत्री जॉन सुलीवन ने आपसी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के मुद्दे पर आज यहां चर्चा की।

नयी दिल्ली । विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिका के उपविदेश मंत्री जॉन सुलीवन ने आपसी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के मुद्दे पर आज यहां चर्चा की।
डाॅ जयशंकर ने भारत यात्रा पर आए श्री सुलीवन से मुलाकात की और विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। डॉ जयशंकर ने ट्वीट किया, “ अमेरिकी उपविदेश मंत्री जॉन सुलीवन से मुलाकात कर प्रसन्नता हुई। हमने अपने रणनीतिक संबंधों को लेकर चर्चा की।”
Glad to receive Deputy Secretary @StateDept John Sullivan. Discussing the deep convergences of our strategic relationship. pic.twitter.com/lMvH8MQfK5
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 16, 2019
इससे पहले भारत में अमेरिकी राजदूत केन जस्टर ने 14 अगस्त को ट्वीट कर श्री सुलीवन का स्वागत किया था। अमेरिकी राजदूत ने टि्वटर पर ‘वन टीम वन मिशन’ और ‘अमेरिका-भारत दोस्ती’ भी लिखा।
Next Story


