भारत और सिंगापुर जल्द ही अपने व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते को बढ़ाएगा: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां सिंगापुर के अपने समकक्ष ली सेन लुंग के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद आज कहा कि भारत और सिंगापुर जल्द ही अपने व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए) को बढ़ाएगा

सिंगापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां सिंगापुर के अपने समकक्ष ली सेन लुंग के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद आज कहा कि भारत और सिंगापुर जल्द ही अपने व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए) को बढ़ाएगा। मोदी ने बैठक के बाद ली के साथ संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "हम व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते की दूसरी समीक्षा से खुश हैं।"
I express my gratitude to PM Lee, he has always made untiring efforts towards strengthening relations with India : PM Modi pic.twitter.com/OAB3KKCHv6
— BJP (@BJP4India) June 1, 2018
LIVE : PM Modi with PM Lee Hsein Loong at a joint press meet in Singapore. https://t.co/JGuJ5HW9QE
— BJP (@BJP4India) June 1, 2018
भारत और सिंगापुर ने 2005 में सीईसीए पर करार किया था। सिंगापुर पहला ऐसा देश है, जिसके साथ भारत ने इस प्रकार का समझौता किया।
भारत और सिंगापुर के बीच एयर ट्रैफिक तेजी से बढ़ रहा है। दोनों पक्ष शीघ्र ही द्विपक्षीय एयर सर्विसेज एग्रीमेंट की समीक्षा शुरू करेंगे : पीएम मोदी pic.twitter.com/kWJbRVKCC6
— BJP (@BJP4India) June 1, 2018
RuPay, BHIM और UPI-आधारित remittance app का सिंगापुर में कल शाम अंतर्राष्ट्रीय launch Digital India तथा हमारी भागीदारी की नवीनता की भावना को दर्शाता है : पीएम मोदी pic.twitter.com/8sjGpxtWih
— BJP (@BJP4India) June 1, 2018
ली ने कहा कि सीईसीए के प्रभावी होने के बाद से भारत और सिंगापुर के बीच द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होकर 25 अरब डॉलर हो गया।
उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिणपूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में भारत के साथ सिंगापुर क्षेत्रीय सुरक्षा स्थापत्य में काम करेगा।
मोदी अपने पांच दिवसीय दक्षिणपूर्व एशिया दौरे के तीसरे व अंतिम चरण के तहत बुधवार को यहां पहुंचे थे।


