भारत और रूस डिजिटल अर्थव्यवस्था में सहयोग करेंगे : प्रसाद
इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि भारत और रूस डिजिटल अर्थव्यवस्था में भागीदारी करेंगे और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) और ई हेल्थ जैसे क्षेत्र में संभावन

नई दिल्ली। इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि भारत और रूस डिजिटल अर्थव्यवस्था में भागीदारी करेंगे और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) और ई हेल्थ जैसे क्षेत्र में संभावनायेें तलाशेंगे।
श्री प्रसाद ने 190वें भारत रूस शिखर सम्मेलन के मद्देनजर भारत रूस बिजनेस सम्मेलन में डिजिटल अर्थव्यवस्था पर कहा कि साॅफ्टवेयर और हार्डवेयर के क्षेत्र में दोनों देशों की शक्ति से दोनों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था सहयोग के लिए नया क्षेत्र है। यह डिजिटल समावेशन के लक्ष्य के अनुरूप भी है। रूस की विशेषज्ञता के मद्देनजर भारत का उसके साथ भागदारी स्वभाविक है। इससे एक लाख करोड़ डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने भारत और रूस के संबंध को विश्वास पर आधारित बताते हुये कहा कि कई मुद्दों पर दोनों देशों को एक समान विचार है।
द्विपक्षीय वार्ता के बाद दोनों देशों द्वारा जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि भारत और रूस सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विशेषकर इेलक्ट्रानिक्स सिस्टम डिजाइन एवं विनिर्माण, साॅफ्टवेयर विकास, सुपरकंप्यूटिंग, ई गर्वमेंट, जन सेवा डिलीवरी, नेटवर्क सुरक्षा, फिनटेक आैर इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) में सहयोग को बढ़ायेंगे।


