भारत और कनाडा करेंगे आपसी संंबंध सृदृढ़ बनाने पर चर्चा
भारत, कनाडा आपसी भागीदारी मजबूत करने, व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते की वार्ता में तेजी लाने, वस्तु एवं सेवा के व्यापार को संतुलित बनाने, श्रमिक कार्य अनुमति के प्रावधानों पर मंत्रिस्तरीय बातचीत करेंगे

नई दिल्ली। भारत और कनाडा आपसी भागीदारी मजबूत करने, व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते की वार्ता में तेजी लाने, वस्तु एवं सेवा के व्यापार को संतुलित बनाने तथा श्रमिक कार्य अनुमति के प्रावधानों पर मंत्रिस्तरीय बातचीत करेंगे।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने आज यहां बताया कि भारत और कनाडा के वार्षिक मंत्रिस्तरीय बैठक का आयोजन कल यहां किया जाएगा।
कनाडाई उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कनाडा के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री फ्रांकोईश फिलिप शैंपेन करेंगे जबकि भारतीय पक्ष की ओर से वाणिज्य एवं उद्याेग मंत्री सुरेश प्रभु प्रमुख होंगे।
वार्ता के दौरान दोनों देशों के बीच आपसी व्यापार में तेजी लाने के तौर तरीकों पर चर्चा होगी। व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते की बातचीत को तेजी से पूरा करने, वस्तु एवं सेवा के व्यापार को संतुलित बनाने , व्यापार की नयी संभावनाएं तलाशने और विदेशी निवेश प्रोत्साहन एवं संरक्षण समझौते पर विचार विमर्श होने की संभावना है।
चर्चा के दौरान कनाडा के अस्थायी विदेशी श्रमिक कार्यक्रम में भारतीय हितों की रक्षा की संभावनाओं पर भी बातचीत होगी। दोनों देशों के आपसी संबंध बहुत पुराने हैं।
कनाडा में 12 लाख से अधिक भारतीय मूल के लोग रहते हैं। कुल आबादी में इनकी हिस्सेदारी तीन प्रतिशत है। दोनों देशों का मानना है कि दोनों पक्षों के बीच आपसी व्यापार की व्यापक संभावनाएं है जिनका इस्तेमाल के किया जाना चाहिए।


