दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक आज, सीट बंटवारे समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा
दिल्ली में आज विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक होनी है। संसद के शीतकालीन सत्र के बीच होने जा रही इस अहम बैठक में विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है

- विंध्यवासिनी त्रिपाठी
नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन की बैठक आज मंगलवार को दिल्ली मेंं होगी। इसमें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीटों के बटवारे को लेकर चर्चा होगी।
बैठक के लिए रवाना होते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि वह 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा केंद्र में सरकार नहीं बनाने देंगे। लेकिन हाल में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के रवैए और पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद अब कुछ सहयोगी दलों ने सीटों के बंटवारे को लेकर अपना रूख सख्त कर लिया है। आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल ने पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर अपनी दावेदारी पेश कर दी थी तो वहीं टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को महज दो लोकसभा सीटे ही छोड़ने को तैयार हैं।
माना जा रहा है कि गठबंधन की बैठक में सीटों का बंटवारा बड़ा मुद्दा बन सकता है। बतादें कि इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने ममता बनर्जी दिल्ली पहुंच चुकी है। इससे पहले उन्होंने कोलकाता में कहाकि अभी वे सीटों के बटवारे को लेकर कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है।
19 दिसम्बर की बैठक के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं टीएमसी के जुड़े सूत्रों का कहना है कि पार्टी कांग्रेस के लिए सिर्फ दो लोकसभा सीटें ही छोड़ सकती है। इसमें एक सीट मुर्शिदाबाद की बरहामपुर सीट है, जहां से 2019 में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। इसके अलावा मालदा जिले की मालदा दक्षिण सीट को भी कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है।
इस सीट से पिछले चुनाव में कांग्रेस नेता अबू हासिम खान ने जीत हासिल की थी। वे 2009 से इस सीट पर लगातार जीत हासिल करते आ रहे हैं। इसके अलावा उत्तरप्रदेश में सपा भी कांग्रेस को ज्यादा सीट देने के मूड में नहीं है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव कांग्रेस के रवैए से सपा मुखिया अखिलेश यादव खफा हैं। माना जा रहा है कि आज की बैठक में कांगेस का रूख ही गठबंधन का भविष्य तय करेगा।


