आन बान के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस
आगामी 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन हरकत में आ गया

ग्रेटर नोएडा। आगामी 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। गुरूवार को जिलाधिकारी बी.एन सिंह ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था तथा स्वतंत्रता दिवस की के दिन की जानी वाली तैयारियों का दिशा निर्देश दिया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित समय पर अपने-अपने कार्यालयों में झंडारोहण तथा राष्ट्रगान आयोजित करने के निर्देश दिया।
स्वतंत्रता दिवस देश का एक ऐतिहासिक पर्व है इसलिए सभी अधिकारियों के द्वारा इसे उत्साह एवं उल्लास तथा परंपरागत ढंग से संपन्न करने की कार्यवाही करनी है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर स्कूली छात्रों के माध्यम से प्रभात फेरी तथा रैलियों का आयोजन किया जाए, तथा सुरक्षा की दृष्टि से ट्रैफिक व्यवस्था तथा अन्य तैयारी अधिकारियों द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित कर की जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह ने अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विस्तार से जानकारी दिया।


