स्कूलों में धूम-धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर झंडारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
ग्रेटर नोएडा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर झंडारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बोधितरु इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय के चेयरमैन अनुराग पांडेय, संचालक सोसाइटी सरदार पटेल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की सचिव स्नेह पांडेय एवं संस्थापक सदस्य कृष्ण मोहन पांडेय भी उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में विद्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण विद्यालय की प्रधानाचार्य साधना मालिक ने किया। स्वंत्रता दिवस समारोह में विद्यार्थियों ने सारे जहाँ से अच्छा और वन्देमातरम से कार्यक्रम का प्रारम्भ किया। कक्षा प्रथम एवं द्वितीय के बच्चों ने तू जिंदा हैं, गीत कक्षा चतुर्थ से सप्तमी तक के छात्रों ने देश के प्रति कर्तव्य को पुकारते हुए जागो भारत एक मिशन और सप्तमी की छात्रा ने स्वंत्रता दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों अभिभावकों एवं विद्यालय में उपस्थित सभी जनों को स्वंत्रता दिवस की ख़ुशी में मिष्ठान वितरित किये गए, सेक्टर डेल्टा-तीन स्थित किड्स विले वर्ड स्कूल डेल्टा-3 में 71वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनंद मोहन वरिष्ठ प्रबंधक ग्रेनो प्राधिकरण ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम प्रारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. हिमांशु राणा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। रायन इंटरनेशन, जीडी गोयनका, विश्वभारतीय, दिल्ली पब्लिक स्कूल, समसारा स्कूल सहित सभी स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जे.पी. इन्टरनेशनल स्कूल में 71वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रेसिडेंट अरुण केडिया एंव प्रधानाचार्या हीमा शर्मा ने राष्ट्र ध्वज फहराया। राव कासल पब्लिक स्कूल में हरिश्चन्द्र भाटी ने झंडारोहण कर बच्चों को देशभक्ति का संदेश दिया। वहीं सेन्ट जोसेफ स्कूल में झंडा रोहण के बाद फादर मैथ्यू कु बमुटिल ने बच्चों को देश की आजादी में शहीद हुए अमर शहीदों के बारे में बताया।
स्वतंत्रता दिवस पर मदरसों में भी लहराया तिरंगा
मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों एवं मदरसों में ध्वजारोहण किया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा कहीं रैली निकालकर तो सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए देश भक्ति का संदेश दिया। इसी के साथ मदरसों में ध्वजारोहण के बाद देश के लिए अमन चैन की दुआ मांगी।
कोतवाली परिसर में प्रभारी राजवीर चौहान, श्शांति देवी कन्या इंटर कॉलेज में जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। देश के अमर शहीदों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि शहिदों के बलिदान के कारण की आज हम स्वतंत्रता की सांस ले रहे हैं। इसे सहेज कर रखने की जरूरत है। ज्ञानदीप इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति पर आधरित नाटकों का मंचन कर सबका मन मोह लिया। छात्रों ने प्रभात फेरी निकाल कर देश के स्वतंत्रता सेनानी की याद में सुदर सुंदर झाकियां निकाली।
ध्वजारोहण कॉलेज की संस्थापक श्रीमति रामवती देवी ने किया। सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज में भी ध्वजारोहण कर बच्चों द्वारा देश भक्ति पर आधरित गीत संगीत के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कस्बे के फ्लैंदा मार्ग पर स्थित जामिया अरबिया कासिम उल-उलम मदरसा में भाजपा के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण कर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


