स्वतंत्रता दिवस समारोह का किया गया पूर्वाभ्यास
15 अगस्त 2019 को म्युनिस्पिल हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान राजनांदगांव में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह

राजनांदगांव। 15 अगस्त 2019 को म्युनिस्पिल हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान राजनांदगांव में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का पूर्वाभ्यास 13 अगस्त 2019 को प्रात: 9 बजे से म्युनिस्पल स्कूल मैदान में किया गया।
कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य, पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत, अपर कलेक्टर ओंकार यदु एवं एसएन मोटवानी, एडीशनल एसपी यूबीएस चौहान एवं जीएन बघेल, संयुक्त कलेक्टर श्री एमडी तिगाला, एवं एसडीएम मुकेश रावटे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान मॉक परेड का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य एवं पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई। कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होनें समारोह स्थल में बैठक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर ने अधिकारियों से वीआईपी बैठक व्यवस्था के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, पत्रकारों एवं जनसामान्य के लिए भी बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होनें समारोह स्थल की उचित साज-सज्जा एवं सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग समयलाल, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी रामटेके, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, उप संचालक कृषि अश्वनी बंजारा, जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मरकाम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास तारकेश्वर देवांगन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री गुरप्रीत कौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


