Top
Begin typing your search above and press return to search.

उत्साह के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

  आजादी की 71वी वर्षगाँठ का राष्ट्रीय पर्व के रुप में केशकाल नगर मे भी बडी ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

उत्साह के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
X

केशकाल। आजादी की 71वी वर्षगाँठ का राष्ट्रीय पर्व के रुप में केशकाल नगर मे भी बडी ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस राष्ट्रीय पर्व को सभी स्कूलों सहित विधायक कार्यालय एंव नगरपंचायतों, अंजुमन अरबी स्कूल एंव शासकीय अर्धशासकीय सभी संस्थाओ मे बड़ी उत्साह से राष्ट्रीय पर्व मनाया गया। सभी स्कुलो में बड़े सम्मान से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा तथा भारत माँ के पूजनीय महात्मा गाँधी जी की पुजा अर्चना कर तिरंगा फहराया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान कर प्रभात फेरी करते हुए मुख्य धव्जारोहण के लिए सभी छात्र छात्राएॅं, अधिकारी कर्मचारी व नगरवाशी शासकीय कन्या शाला में एकत्र हुए।

ध्वजारोहण जगनाथ नाग जनपद पंचायत अध्यक्ष व विधायक संतराम ने अंजुमन अरबी स्कूल में इरशादअली शिक्षा सभापति के द्वारा फहराया गया । ध्वजारोहण के बाद सभी लोगों ने स्वच्छता बनाये रखने एंव अपने आसपास स्वच्छ, भ्रष्टाचार मुक्त तथा घर में शौचालय बनाने का संकल्प लिय़ा।

जनपद पंचायत अध्यक्ष जगन्नाथ नाग के द्वारा मुख्यमंत्री के सन्देश को पढ़ा गया । इस संदेश वाचन को बीच में ही रोकना पड़ा । क्योकि उसी दौरान एनयुएसआई सदस्यों के व्दारा उपस्थति छात्र.छात्रों को पानी बिस्किट बटवाया गया जिसके चलते मुख्यमंत्री के संदेश वाचन को कोई नहीं सुन रहा था और शोर-शराबा होने लगा इस अव्यवस्था को देख स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को बांट रहे लोगों को वितरण रोकने को कहा तब जा कर एसडीएम टीसी अग्रवाल ने उन सभी को बांटने से मना किया गया । इसी बिच जनप्रतिनिधियों और कार्यक्रमसमिति के साथ कहा सुनी हुई।

मुख्यमंत्री संदेश वाचन को बीच में ही रोके जाने पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने इस अव्यवस्था को देख प्रशासनिक अमला से नाराजगी जाहिर की, वही नगर पंचायत अध्यक्ष आकाश सहित पार्षदगण कार्यक्रम को छोड़ चले गये । इस प्रकार की अव्यवस्था को देख प्रशासन अमला पर नाराजगी जाहिर करते हुए बीच में ही उठ कर चले गए ।

नगर पंचायत अध्यक्ष आकाश मेहता ने बताया कि 15 अगस्त के पूर्व अनुभागीय अधिकारी कार्यालय में अनुभागीय अधिकारी टी सी अग्रवाल के उपस्थिति में बैठक रखी गयी थी। और कहा गया था कि कार्यक्रम में कोई भी संघ समिति के द्वारा बीच में अव्यवस्था ना हो जिसके लिए समिति बनाई गई थी और कहा गया कि कोई संघ समिति अनुमति लेकर ही काम करें । लेकिन सब को दरकिनार कर कुछ लोगों के द्वारा कार्यक्रम में अव्यवस्था फैलाई गई और मुख्यमंत्री संदेश वाचन को बीच में ही रोका गया । जिसका मै कड़ी निंदा करता हुं ।

कुछ देर तक इस प्रकार का अव्यवस्था बनी रही लेकिन फिर से बच्चों का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया कार्यक्रम के दौरान रिमझिम बारिश भी हुई लेकिन सभी छात्र.छात्रा अपने स्थान से हटे भी नहीं और सभी लोग पानी में भीगते हुए पुरे कार्यक्रम का लुफ्त उठाते रहे ।।

9 बजे फहराया तिरंगा

केशकाल रू. शासकीय दण्डकारण्य महाविद्यालय केशकाल में 15 अगस्त ;स्वतंत्रता दिवस द्ध अवसर पर इस संस्था में ध्वजारोहण का कोई तैयारी 8 बजे तक नहीं किया गया था ।

छात्रों ने बताया कि सुबह से हम लोग आये है लेकिन 8 बजे तक कोई तैयारी नहीं किया गया है । 15 अगस्त से पूर्व अनुभागीय अधिकारी कार्यालय में एसडीएम की उपस्थिति में सभी शासकीय अर्धशासकीय संस्थओं में 7 बजे ध्वजारोहण हो के पश्चयात मुख्य ध्वजारोहण के सुबह 9 बजे शासकीय कन्या शाला में जनपद अध्यक्ष जगनाथ नाग के व्दारा फहराना बात कही गयी थी ।

लेकिन केशकाल के शासकीय दण्डकारण्य महाविद्यालय में 8 बजे तक ध्वजारोहण के लिए कोई व्यस्था नहीं किया गया था । कॉलेज के कर्मचारियों ने बताया कि 9 बजे ध्वजारोहण करने ऊपर से आदेश आया हुआ था इसलिए हम लोग अभी तक तैयारी नहीं की है 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा ।।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it