गोंडबहाल के विद्यालय प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोंडबहाल के विद्यालय प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस का 73 वा वर्षगांठ पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

पिथौरा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोंडबहाल के विद्यालय प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस का 73 वा वर्षगांठ पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गय। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री पूरन सिंह बरिहा जी थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत गोंडबहाल के सरपंच श्रीमती वृंदावनी बरिहा ने की . विशिष्ट अतिथि पूर्व जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री सादराम पटेल, बलिराम पटेल, साहेब राम पटेल, चैन सिंह बरिहा ,व विष्णु डड़सेना थे।
ग्राम भ्रमण पश्चात् मुख्य कार्यक्रम विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ.झंडोत्तोलन मुख्य अतिथि श्री पूरन सिंह बरिहा एवं सरपंच वृंदावती बरिहा के द्वारा किया गया . इसके पश्चात विद्यालय के एनसीसी टुकड़ी की अगवानी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सलामी परेड दिय। तत्पश्चात छिबर्रा के स्थानीय निवासी एवं इस विद्यालय के भूतपूर्व छात्र रहे शहीद आरक्षक नोहर सिंह ठाकुर को श्रद्धा सुमन अर्पित गया। अपने स्वागत उद्बोधन में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मुकेश डड़सेना द्वारा आह्वान किया गया की सब मिलकर इस विद्यालय का विकास
करें ताकि छात्र मेरिट में स्थान प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि श्री पूरन सिंह बरिहा एवं पूर्व अध्यक्ष साद राम पटेल के द्वारा भी संबोधित किया गया. देश के विकास में सहयोग प्रदान करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनसीसी अधिकारी श्री विवेक वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा के प्रति सचेत होने आह्वान किया व कम से कम दो पेड़ लगाकर बड़े होते तक उसे सुरक्षित रखने तथा जल संरक्षण की दिशा में कार्य करने की बात कही।
.
कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्रसंघ व् भूतपूर्व एनसीसी कैडेटों कोमल पटेल, कांतिलाल, योगेश वर्मा, परमेश्वर यादव, हितेंद्र ध्रुव आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. साथ ही साथ विद्यालय के व्यायाम शिक्षक श्री कुंतल बाघमार का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता गण सुरेश देवांगन, नमो कंकण प्रसाद तिवारी, कमलेश प्रजापति, गोविंद राम साहू, देवकृष्ण पाणिग्रही, चैतराम चौधरी, श्रीमती विद्या भोई, श्री देवांगन, तबस्सुम नंद , मनोज पटेल, दुष्यंत चौधरी, शिवा गोयल , दीपिका पटेल , राधा निषाद , किरण साहू , ऑरिटा ठाकुर आदि समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थिति थे. अंत में आभार प्रदर्शन विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता श्री सुरेश कुमार देवांगन जी के द्वारा किया गया।


