Top
Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ में 29 से एचपीसीएल के डीलरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

कंपनी पर लगाया आर्थिक-मानसिक शोषण का आरोप

छत्तीसगढ़ में 29 से एचपीसीएल के डीलरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल
X

रायपुर। प्रदेश के एचपीसीएल पेट्रोल पंप डीलर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 29 मार्च से रायपुर मंदिर हसौद डिपो के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेगे। डीलर्स का कहना है कि एचपीसीएल के अधिकारियों द्वारा डीलरों का आर्थिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है, जिसके चलते डीलरों में भारी तनाव की स्थिति में हैं। प्रतिदिन मूल्य वृद्धि होने के कारण कंपनी के द्वारा डीजल -पेट्राल की आपूर्ति डीलरों को बंद कर दी गई है।

25 मार्च से आपूर्ति बंद का दी गई है

छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पांडे ने बताया कि एचपीसीएल के अधिकारियों ने डिपो से पंप संचालकों को 25 मार्च से डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति ही बंद कर दी है। ऐसे में एक-दो दिन में एचपीसीएल के अधिकांश पेट्रोल पंप ड्राई हो जायेंगे। पंप संचालक आखिर बेचेगा क्या? 29 मार्च से पूरे प्रदेश में एचपीसीएल पंप डीलरों की हड़ताल की एक वजह यह भी है।

पेट्रोल-डीजल की कीमत बढऩे का इंतजार कर रहे हैं

विजय पांडेय ने बताया कि उन्होंने डिपो से पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति नहीं किये जाने को लेकर स्थानीय अधिकारियों से लेकर कलकत्ता में पदस्थ सीजीएम हरिप्रसाद तक से बात की, मगर सभी ने जवाब दिया कि ऊपर से ही पेट्रोल-डीजल देने की मनाही है। विजय पांडेय के मुताबिक कंपनी के अधिकारी फि़लहाल पेट्रोल-डीजल की कीमत बढऩे का इंतजार कर रहे हैं। जब एक साथ कीमत बढ़ेगी तब सप्लाई की जाएगी, और कंपनी को फायदा होगा। इस फेर में पम्प डीलरों को नुकसान हो रहा है। दरअसल थोड़ी-थोड़ी कीमत बढऩे पर पंप डीलरों को फायदा हो जाता है, मगर फिलहाल डीलर इस लाभ से वंचित हैं।

नाप-तौल में करते हैं कमी

पंप डीलर्स का आरोप है कि डिपो से अक्सर निर्धारित मात्रा से कम नाप-तौल कर डीजल-पेट्रोल दिया जा रहा है, जिसके चलते डीलर्स की आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। इनका दावा है कि 20 हजार लीटर तेल की आपूर्ति में लगभग 100 लीटर कम दिया जाता है। इसका नुकसान डीलर को झेलना पड़ता है। डीलर के साथ-साथ जो ट्रांसपोर्टर हैं, उनको टोल प्लाजा की राशि का पिछले 8 माह से भुगतान नहीं किया गया है। इसके अलावा डिपो में ट्रक-टैंकरों की पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है। ड्राइवर-कंडक्टर के लिए भी कोई सुविधा डिपो प्रबंधन ने नहीं की है।

कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन

लगातार हो रहे नुकसान को देखते हुए एचपीसीएल के छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्थित सभी डीलर्स अपने पेट्रोल पंप 29 अप्रैल से अनिश्चितकाल के लिए बंद रखते हुए मंदिर हसौद स्थित डिपो के सामने अनिश्चित हड़ताल पर बैठने जा रहे हैं। विजय पांडे ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है, हड़ताल जारी रहेगी। साथ ही कोई भी डीलर एचपीसीएल को बकाया राशि जमा नहीं करेगा और ना ही उनसे कोई प्रोडक्ट खरीदेगा। इस मुद्दे को लेकर हड़ताल की सूचना देने के लिए संगठन के पदाधिकारी कल ज्ञापन सौंपने के लिए रायपुर कलेक्टर से मिलेंगे। वहीं अगर एचपीसीएल के अधिकारियों की ओर से कोई पहल नहीं की गई तो 29 मार्च से उनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू ही जायगी।

ये है पूरा मामला- पंप डीलरों का कहना है कि जब-जब पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी होती है, तब डिपो से बिना मांगे ही बिलिंग कर माल भेज दिया जाता है और जब वृद्धि होती है तब डीलरों को मांग करने पर भी माल नहीं दिया जाता है। एचपीसीएल अपने डीलर्स को इंजन ऑयल बाजार से दुगने दाम पर बिलिंग कर बिना मांगे भेज रहा है। इनका यह भी आरोप है कि शीर्ष अधिकारी लगातार डीलर्स के साथ दुव्र्यवहार करते हैं।

कंपनी को 300 करोड़ का हो चूका है नुकसान

पिछले वर्ष ऐन दीवाली के वक्त एचपीसीएल के पम्प डीलरों को भारी नुकसान हो चुका है, पेट्रोलियम डीलर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पांडे ने बताया कि पिछले वर्ष दीवाली के वक्त तेल की कीमतें लगभग 12 रूपये कम हो गई थी, एकाएक कीमत कम होने से पूरे छत्तीसगढ़ के डीलरों को लगभग 300 करोड़ का नुकसान हो चुका है। इस नुकसान की भरपाई आज तक नहीं हो सकी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it