बिजली टीम से अभद्रता : पुलिस कार्रवाई न होने से हताश विद्युतकर्मी धरने पर बैठे
जल्द कार्रवाई नहीं होने पर कर्मचारियों ने दी क्षेत्र की आपूर्ति बंद करने की चेतावनी

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चेकिंग के दौरान विद्युत कर्मियों से अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करने से नाराज विद्युतकर्मी उपकेंद्र परिसर में धरने पर जमे रहे।
मंडी श्याम नगर, दनकौर, सलारपुर, भट्टा आदि के उप केंद्र के कर्मचारी भी धरने में मौजूद रहे। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अभद्रता करने वालों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो क्षेत्र की आपूर्ति बंद कर धरना अनिश्चितकालीन के लिए कर दिया जाएगा। उधर पुलिस दूसरे पक्ष द्वारा भी शिकायत किए जाने एवं मामले में जांच उपरांत का उचित कार्रवाई का दावा कर रही है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को विद्युत केंद्र पर तैनात विद्युत विभाग के राजस्व प्रभारी राहुल चैधरी, अवर अभियंता पुष्पराज सिंह, संविदाकर्मी श्यामवीर, नरेश कुमार, सुरजीत आदि के साथ गांव मेहंदीपुर में विद्युत चैकिंग, संयोजन विच्छेदन के साथ-साथ बिजली चोरी की जांच कर रही थी। आरोप है इसी दौरान रईस पुत्र फरियाद के यहां मीटर से पहले कटिया लगाकर विद्युत चोरी की जा रही थी।
चोरी पकडे जाने पर विभागीय कार्रवाई से नाराज रहीस ने टीम से अभद्रता की। आरोप है कि आरोपी मारपीट के साथ ही कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देने लगा।
विधुत टीम से अभद्रता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। विद्युत उपकेंद्र अवर अभियंता पुष्पराज सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस से कर कार्रवाई की मांग की थी।
लेकिन आरोप है कि दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे नाराज कर्मचारी शनिवार को फिर से धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि दूसरे पक्ष की ओर से भी विद्युत कर्मियों पर आरोप लगाते हुए शिकायत की गई है।
मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


