जनगणना कार्य में लगे लेखपाल के साथ रन्हेरा में अभद्रता से लेखपालों में आक्रोश
तहसील परिसर में बैठक कर नाराजगी प्रकट करते हुये उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्य बहिष्कार की घोषणा की

जेवर। तहसील परिसर में गुरूवार को उत्तर प्रदेष लेखपाल संघ की उपश्षाखा जेवर के नेतृत्व में लेखपालों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एयरपोर्ट की जनगणना कार्य में लगे लेखपाल के साथ गांव रन्हेरा में ग्रामीणों द्वारा की गई अभद्रता व धक्का मुक्की पर आक्रोष का इजहार करते हुये कार्य बहिष्कार की घोषणा करते हुये षुक्रवार को जिला लेखपाल संघ के नेतृत्व में जेवर तहसली परिसर में बैठक करने का ऐलान किया तथा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा।
लेखपाल संघ के जेवर तहसील अध्यक्ष लेखपाल कालीचरन ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट से समबंधित सांख्यिकीय जनगणना कार्य के दौरान लेखपाल पवन दुबे एवं राजस्व टीम के साथ गांव रन्हेरा में अभद्रता व धक्का मुक्की की गई जिससे सभी लेखपालों में आक्रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि लेखपालों द्वारा ईमानदारी, कर्मठता व कर्तव्यनिष्ठा साथ जनगणना का काम किया जा रहा है गांव रन्हेरा में भी ज्यादातर ग्रामीणों द्वारा कार्य में सहयोग किया जा रहा है लेकिन कुछ ग्रामीणों व असामाजिक तत्वों द्वारा सरकार की छवि को धूमिल करने की नीयत से कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। उन्होने उपजिलाधिकारी अभय कुमार ंिसह को ज्ञापन सौंपकर कार्य बहिष्कार करने की घोषणा की तथा शुक्रवार को सम्पूर्ण जिला लेखपाल संघ के नेतृत्व में तहसील सभागार जेवर में बैठकर आगामी रणनीति पर विचार करने की घोषणा की है।


