दिल्ली टेस्ट : कोहली और विजय का शानदार शतक, भारत ने पहले दिन में बनाए 371/4
फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 371 रन बना लिए हैं

नई दिल्ली। विराट कोहली के 20वें और मुरली विजये के 11वें टेस्ट शतकों के दम पर भारत ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 371 रन बना लिए हैं। कोहली स्टम्प्स तक 156 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं विजय ने 155 रनों की पारी खेली। वह दिन का खेल खत्म होने से चार ओवर पहले लक्षण संदाकन की गेंद पर निरोशन डिकवेला के हाथों सटम्प हो गए। विजय ने 276 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौके लगाए।
Two consecutive centuries for @mvj888. This is his 11th Test 💯 #INDvSL pic.twitter.com/7igFLIW8ks
— BCCI (@BCCI) December 2, 2017
Hundred #11 for Vijay. Back to back tons for the opener. Is he now the first choice opener for the South Africa series? #INDvSL pic.twitter.com/mpU7Crp73z
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 2, 2017
भारत ने पहले दिन शिखर धवन (23) और चेतेश्वर पुजारा (23), विजय और अजिंक्य रहाणे (1) के रूप में चार विकेट खोए हैं। भारत ने धवन और पुजारा के विकेट पहले सत्र में खोए। विजय और रहाणे के विकेट आखिरी सत्र में गिरे। इन दोनों को चाइनामैन संदाकन ने एक ही अंदाज में आउट किया।
उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। रोहित शर्मा छह रन बनाकर विकेट पर खड़े हुए हैं।
कोहली अभी तक 186 गेंद खेल चुके हैं और अपनी इस शानदार पारी में उन्होंने अभी तक 16 चौके लगा चुके है। तीसरे विकेट के लिए विजय और कोहली ने 283 रनों की साझेदारी की। इसके साथ ही कोहली ने अपने टेस्ट करियर के 5,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
The run machine continues. Three consecutive 100s for @imVkohli #INDvSL pic.twitter.com/sevr4oLuid
— BCCI (@BCCI) December 2, 2017
Yet another milestone for the Indian captain, and it comes up with a glorious extra-cover drive #INDvSL pic.twitter.com/z1tHnH80Bi
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 2, 2017
संदाकन के अलावा श्रीलंका के लिए दिलरुवान परेरा और लाहिरू गमागे ने भी एक-एक विकेट लिया।


