किसानों का रकबा बढ़ाकर हजारों क्विंटल धान की फर्जी खरीदी!
धान खरीदी के दौरान किसानों का रकबा फर्जी तरीके से बढ़ाकर दिखाये जाने एवं हजारों क्विंटल धान की खरीदी दिखाये जाने का आरोप अध्यक्ष पर लगाते हुये जांच कराये जाने की मांग की है

जांजगीर। धान खरीदी के दौरान किसानों का रकबा फर्जी तरीके से बढ़ाकर दिखाये जाने एवं हजारों क्विंटल धान की खरीदी दिखाये जाने का आरोप समिति के संचालक मण्डल सदस्य ने संस्था प्रबंधक एवं अध्यक्ष पर लगाते हुये जांच कराये जाने की मांग की है। संचालक सदस्य ने अपने आरोप में बताया कि इस मामले का विरोध करने पर गुपचुप तरीके से उनकी सदस्यता समाप्त करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है।
मामला सेवा सहकारी समिति सारागांव का है,जहां के संचालन समिति सदस्य दिलहरण लाल राठौर ने उपपंजीयक सहकारी सेवाएं जांजगीर में इस आशय की शिकायत दर्ज कराते हुये बताया कि सोसायटी द्वारा गांव के दर्जनों किसानों का कृषि रकबा पंजीयन के दौरान फर्जी तरीके से बढ़ाकर अवैधानिक तरीके से धान की खरीदी कराई गई। जिसमें करीब 5 हजार क्विंटल बोगस धान खरीदी कर लाखों का खेल खेला गया है।
इस मामले का विरोध करने पर संस्था के अध्यक्ष व संस्था प्रभारी द्वारा गुपचुप तरीके से संचालक समिति का बैठक बुलाने एवं सदस्यों को सूचना देने के बजाय प्रस्ताव तैयार कर सदस्यों से घर-घर जाकर हस्ताक्षर करा लिया गया। मामले की शिकायत पूर्व में भी 11 एवं 22 जनवरी को उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं में की गई थी। मगर अब तक जांच की कार्रवाई नहीं किये जाने से इनके हौसले बढ़े हुये है।
शिकायतकर्ता ने प्रतिलिपि जिला सहकारी बैंक बिलासपुर के चांपा शाखा एवं नोडल अधिकारी जांजगीर को भी सौंपी है। अपने शिकायत में उन्होंने धान खरीदी 2016-17 एवं 2017-18 में संस्था प्रभारी एवं अध्यक्ष की मिलीभगत से सैकड़ों किसानों का रकबा बढ़ाकर 5 हजार क्विंटल से अधिक धान की बोगस खरीदी कर शासन को लाखों का नुकसान पहुंचाने की बात कही है।
उन्होंने आरोप लगाते हुये बताया कि गांव के ही कई किसान ऐसे भी है, जिन्हें यह तक नहीं मालूम कि उनके खाते से रकबा से अधिक की धान बिक्री की गई है। ऐसे में पूरे मामले की निष्पक्ष जांच से इनके और भी कारनामे सामने आने की आशंका व्यक्त की गई है।
मामले की जांच की जा रही है- कुजूर
इस संबंध में उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं के प्रभारी एन कुजूर ने बताया कि सारागांव सेवा सहकारी समिति की शिकायत मिली है। इस मामले की जांच कराई जायेगी।
जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाये जाने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
शिकायत मिली है
मामला गंभीर-सिंह
सारागांव सोसायटी के संबंध में कोआपरेटिव बैंक के नोडल अधिकारी डॉ. श्रवण सिंह ने बताया कि सारागांव सोसायटी में रकबा बढ़ाये जाने एवं किसानों के नाम फर्जी धान बेचे जाने की शिकायत मिली है। मामले की जांच कराई जायेगी।


