नक्सलवाद का बढ़ता दायरा, मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर
भोपाल| मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में मंगलवार देर रात नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए, जिसमें एक महिला शामिल है।

भोपाल| मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में मंगलवार देर रात नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए, जिसमें एक महिला शामिल है। वहीं दूसरी ओर नक्सलवाद का दायरा राज्य के अन्य हिस्सों में बढ़ने लगा है।
बालाघाट जिले के लांजी क्षेत्र के देवरबेली स्थित पुजारी टोला में नक्सलियों के होने की सूचना पर पुलिस दल पहुंचा तो उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो नक्सली मारे गए, और उनके तीन अन्य साथी सामान छोड़कर भागने में सफल रहे।
राज्य के डीजीपी वी.के. सिंह ने भोपाल में संवाददाताओं से कहा, "पुलिस दल ने बालाघाट में दो नक्सलियों को मार गिराया है। इनकी पहचान अशोक उर्फ मंगेल और महिला नक्सली नंदे के रूप में हुई है। दोनों छत्तीसगढ़ के थे। इनके पास से हथियार भी मिले हैं। इन दोनों पर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र ने कुल 14-14 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।"
सिंह ने माना है कि राज्य में नक्सली बालाघाट के साथ मंडला में सक्रिय हैं और वे अपना प्रभाव डिंडोरी के अलावा अमरकंटक में बढ़ाना चाहते हैं।
सिह ने कहा, "नक्सलियों की गतिविधियां चुनाव के दौरान ही दिखाई दी थीं, जिसकी वजह से चुनाव ड्यूटी के लिए छत्तीसगढ़ से आने वाले पुलिस बल को लेकर लगातार चिता बनी हुई थी। छत्तीसगढ़ के बाद मध्य प्रदेश में चुनाव हुए थे। इस दौरान छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश पुलिस ने साथ मिलकर एक नक्सली मुठभेड़ की थी, जिसमें एक नक्सली मारा गया था।"
उन्होंने बताया, "मध्यप्रदेश में सात साल पहले बालाघाट में एक मुठभेड़ हुई थी। उस समय भी नक्सली युवक और युवती मुठभेड़ में मारे गए थे। मप्र में तीन दलम टांडा, र्देकशा और मलाजखंड सक्रिय हैं।"
ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही सोमवार देर रात शाहपुरा थाना क्षेत्र की विकास कुंज आवासीय कॉलोनी में एक मकान पर दबिश देकर जौनपुर निवासी दंपति को गिरफ्तार किया गया था। यह दंपति पिछले पांच सालों से यहां नाम बदलकर निवास कर रहा था। इनके आवास से नक्सल साहित्य मिला था। इनकी पहचान जौनपुर के अनीता श्रीवास्तव व मनीष श्रीवास्तव के तौर पर हुई थी। दोनों को उत्तर प्रदेश एटीएस अपने साथ ले गया। बालाघाट मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की इस दंपति से संपर्क और संबंध होने की संभावना जताई जा रही है।


