जनपद स्तर पर उद्योगों को बढ़ाने से मिलेगी नई पहचान
लखनऊ में चल रही इंवेस्टर्स मीट में जहा पहले दिन हजारों करोड़ रुपए के निवेश को लेकर एमओयू साइन किए गए

बड़े निवेशकों के आने से एमएसएमई को मिलेगा फायदा
नोएडा। लखनऊ में चल रही इंवेस्टर्स मीट में जहा पहले दिन हजारों करोड़ रुपए के निवेश को लेकर एमओयू साइन किए गए। वहींए जिला स्तर पर उद्योगों को बढ़ावा देना एक महत्वपूर्ण कदम भी रहा।
इससे जनपद का विकास होगा साथ ही रोजगार के मार्ग खुलेंगे। बड़ी कंपनियों के निवेश से एमएसएमई को बड़ा फायदा होगा। बड़े निवेश से लघु उद्योगों को काम मिलने के ज्यादा विकल्प तैयार होंगे। इस पहल की एनईए पदाधिकारियों ने भी सराहना की है। एक प्रतिनिदि मंडल इवेस्टर्स मीट में शामिल होने बुधवार को लखनऊ गया हुआ था।
दो दिवसीय इंवेस्टर्स मीट में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण सहित पूरे प्रदेश में करीब 35 हजार करोड़ रुपए के निवेश अनुबंध उद्यमियों के साथ साइन हो रहे है।
इसमें नोएडा की भागीदारी करीब 10 हजार करोड़ रुपए की है। लिहाजा नोएडा क्षेत्र से जुड़े नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनइए) अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन के नेतृत्व में 54 उद्यमियों का एक प्रतिनिधि मंडल लखनऊ पहुंचा। यहा प्रतिनिधि मंडल ने निवेशकों उद्यामियों के अलावा मंत्रियों से मुलाकात कर जनपद में उद्योगों को बढ़ावा देने संबंधित विचार-विमर्श किया। मीट के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने जनपद स्तर पर लघु उद्योगों को बढ़ावा देना एक सार्थक कदम बताया।
उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के हर जिले को अपनी पहचान मिल सकेगी। जनपद में किसका उत्पाद सबसे ज्यादा है उसे विश्व पटल पर एक नई पहचान मिल सकेगी। वहीं, बडे निवेशकों के आने से एमएसएमई को काफी फायदा मिलेगा। उनका विकास होगा। साथ ही काम भी मिलेगा। नोएडा में करीब एक दर्जन ऐसे निवेशकों के साथ एमओयू साइन किए जा रहे है जो यहा दो सौ करोड़ रुपए से लेकर दो हजार करोड़ रुपए से तक निवेश करेगा। यह सभी मीट में शामिल हो रहे है।


