भाजपा के शासन में बढ़ते अपराधों से जनता बेहाल: अर्चना शर्मा
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा ने राजधानी जयपुर में बढ़ते अपराधों के लिए प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की लचर कानून-व्यवस्था को जिम्मे

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा ने राजधानी जयपुर में बढ़ते अपराधों के लिए प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की लचर कानून-व्यवस्था को जिम्मेदार बताया है।
डा. शर्मा ने आज अपने बयान में कहा कि भाजपा शासन में सशस्त्र डकैती, अपहरण, हत्या, बलात्कार जैसे मामले निरन्तर बढ़ रहे हैं और जयपुर में लूटपाट, डकैती, हत्या जैसी घटनाओं को अपराधी आसानी से अंजाम देने लगे हैं। उन्होंने कहा कि लगभग तीन साल पूर्व चित्रकूट डकैती ने राजधानी की कानून-व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी थी और उसके बाद महेश नगर, टेन बी स्कीम, मालवीयनगर और हाल में मानसरोवर में हुई डकैती एवं हत्या से साबित हो गया है कि जयपुर पुलिस आयुक्तालय के सारे सुरक्षा के दावे थोथे साबित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि मालवीयनगर के अति सुरक्षित इलाकों में समाजकंटक खुलेआम गाड़ियों के शीशे फोड़ रहे हैं तथा कई स्थानों पर घरों के बाहर खड़े वाहनों को आग तक लगा दी गई है, इससे साफ पता चलता है कि पुलिस की नाकाबंदी, सजगता एवं गश्त के दावे आधारहीन है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता अपराधों के कम होने का दावा कर अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रहे हैं जबकि सब जानते हैं कि जितने भी जुआ, सट्टे एवं ब्याज माफिया पनप रहे हैं उन्हें स्थानीय भाजपा प्रतिनिधियों का प्रश्रय मिला हुआ है जिसका जीता-जागता उदाहरण मालवीयनगर में कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति को सरेआम गोली मारकर घायल करने की घटना है।
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह है कि गंभीर प्रवृत्ति के बढ़ते अपराधों को लेकर शासन एवं प्रशासन में किसी भी स्तर पर कोई जिम्मेदारी सुनिश्चित नहीं की गई है जिसके कारण अपराधियों के हौसलें बुलंद होते जा रहे हैं।
डा़ शर्मा ने कहा कि गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया अापराधिक आंकड़ों को लेकर बहस की चुनौती देते हैं लेकिन सच्चाई यह है कि उनकी नाक के नीचे उनके विभाग की नाकामी की परत हर दिन उतरती जा रही है।


