बलरामपुर में गोंडा में कोरोना का पॉजिटिव मिलने से बढ़ी सतर्कता
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से सटे गोंडा में कोरोना से ग्रसित रोगी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले से लगी सीमा पर सतर्कता बढा दी गई है।

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से सटे गोंडा में कोरोना से ग्रसित रोगी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले से लगी सीमा पर सतर्कता बढा दी गई है।
पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने शुक्रवार को यहाँ यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि बलरामपुर से सटे गोंडा में कोरोना का एक पॉजिटिव मामला मिलने के बाद जिले की सीमाओ पर सतर्कता और बढा दी गई है। उन्होने बताया कि गैर जिलों से लगी जिलें की सीमाओं पर बनाए गये चेक पोस्टो पर स्वास्थ्य विभाग सहित पुलिस की टीम पूरी तरह मुश्तैद है।
उन्होंने बताया कि बिना जाँच किये किसी भी वाहन अथवा व्यक्ति को जिले मे प्रवेश करने से मना कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जाँच के दौरान कोई भी व्यक्ति संदिग्ध पाया जाता है तो उन्हें वही पर रोकने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों को कहां भेजा जायेगा यह निर्णय बाद में लिया जायेगा।
गौरतलब है कि बलरामपुर जिले मे कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस नही है। जिले से सटे गोंडा मे कोरोना का पॉजिटिव केस मिलने के बाद यहाँ स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशानिक अमले मे हडकंप मच गया है जिसके चलते गैर जिलों से लगी सभी सीमाओ पर सतर्कता और बढा दी गई है।


