Top
Begin typing your search above and press return to search.

श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ से इस्कॉन मंदिर की बढ़ी सुरक्षा

  श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर लगातार श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए राजनगर के इस्कॉन मंदिर की सुरक्षा के इंतजाम पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है

श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ से इस्कॉन मंदिर की बढ़ी सुरक्षा
X

गाजियाबाद। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर लगातार श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए राजनगर के इस्कॉन मंदिर की सुरक्षा के इंतजाम पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई लापरवाही न हो इसलिए मंदिर प्रशासन ने एक हजार से अधिक स्वयंसेवकों को मंदिर की देखरेख में लगाने का फैसला किया है।

हालांकि मंदिर में भक्तजनों की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा भी इंतजाम किए गए हैं। इस्कॉन मंदिर समिति के संरक्षक व मंदिर के निदेशक सुरेश्वर दास ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उनकी समिति व मंदिर के 500 कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

साथ ही परिसर में सिविल डिफेंस के 300 व पुलिस के 200 स्वयंसेवक भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए वहां रहेंगे। मंदिर समिति के संरक्षक सुरेश्वर दास ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मंदिर में करीब 6 लाख भक्त दर्शन करेंगे। ऐसे में पुलिस प्रशासन के साथ ही मंदिर समिति और सिविल डिफेंस व पुलिस के वालंटियर्स भक्तों की सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस, पीएसी, रैपिड एक्शन फोर्स, सिविल डिफेंस और मंदिर समिति के करीब एक हजार वालंटियर्स तैनात रहेंगे। प्रशासन की ओर से पीएसी की दो बटालियन मंदिर मार्ग की सुरक्षा के लिए भेजी जाएंगी। 300 स्वयंसेवकों की तैनाती होगी जन्माष्टमी के दौरान सिविल डिफेंस के 300 स्वयंसेवक तैनात होंगे। सिविल डिफेंस के चार कैंप होंगे। इन सभी कैंपों में 25 -25 वॉलंटियर की तैनाती होगी।

यह कैंप राजनगर सेक्टर 11, 10, 14, राजनगर तिराहा इस्कॉन मंदिर के पास होगा। सिविल डिफेंस के वॉलंटियर की तैनाती साढ़े चार घंटे की शिफ्ट में होगी। मंदिर परिसर में चल रहा सफाई अभियान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर परिसर में जोर-शोर से तैयरियां चल रही हैं। मंदिर के कार्यकर्ताओं ने परिसर के अंदर सफाई अभियान चलाया। श्री कृष्ण मंदिर की सीढ़ियों को धोया, ताकि दर्शनार्थियों को स्वच्छ वातावरण मिल सके। समिति के सदस्य ने बताया कि मंदिर में मंगलवार की रात 12 बजे कृष्ण जन्म के बाद उनका रुद्राभिषेक किया जाएगा। उससे पहले रात 8 से 12 बजे तक नन्दलाल की रासलीला की प्रस्तुति की जाएगी।

वृंदावन और उज्जैन के कारीगरों ने बनाई पोशकें

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण की पोशाक लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेगी। भगवान कृष्ण की पोशाक को वृंदावन और उज्जैन के कारीगरों ने तैयार किया है। राधा-कृष्ण की पोशाक पर सोने चांदी के तार से कढ़ाई की गई है। पोशाक की कीमत पांच लाख है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it