मौजूदा वित्त वर्ष में शुद्ध प्रत्यक्ष कर में हुई वृद्धि : जेटली
सरकार ने कर दायरा बढ़ाने पर जोर देते हुए आज कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में अभी तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 15.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3.7 लाख कराेड़ रुपए रहा है

नयी दिल्ली । सरकार ने कर दायरा बढ़ाने पर जोर देते हुए आज कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में अभी तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 15.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3.7 लाख कराेड़ रुपए रहा है।
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यहां “आयकर विभाग की पहल” की परामर्श समिति की दूसरी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने कर दायरा बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इनसे नए करदाता जुड़े हैं और पुराने करदाताओं के कर चुकाने में इजाफा हुआ है।
ये कदम कार्य प्रणाली में कुशलता, पारदर्शिता अौर निष्पक्षता से संबंधित हैं। इनके कारण प्रत्यक्ष करदाताओं की संख्या 6.26 करोड़ तक पहुंच गयी है जबकि वित्त वर्ष 2012-13 में यह आंकड़ा 4.72 करोड़ का था। उन्होेंने बताया कि वित्त वर्ष 2017-18 में 18 सितंबर तक शुद्ध कर संग्रह 3.7 लाख करोड़ रुपए रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 15.7 प्रतिशत अधिक है।
उन्होेंने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष में कर से कुल राजस्व संग्रहण आठ लाख 49 हजार 818 करोड रुपए रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 14.5 प्रतिशत अधिक हैं।


