किसानों ने मांगा जमीन का बढ़ा हुआ मुआवजा
केएमपी एक्सप्रेस वे के लिए अधिग्रहण की गई भूमि का बढ़ा हुआ मुआवजा न मिलने से परेशान किसानों ने लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया तथा अतिरिक्त उपायुक्त अंजू चौधरी को ज्ञापन सौंपा।

पलवल। केएमपी एक्सप्रेस वे के लिए अधिग्रहण की गई भूमि का बढ़ा हुआ मुआवजा न मिलने से परेशान किसानों ने लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया तथा अतिरिक्त उपायुक्त अंजू चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन किसान संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष प्रहलाद ङ्क्षसह व युवा ग्राम सेवा दल के प्रधान प्रकाशवीर चौहान के नेतृत्व में सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने कहा कि केएमपी एक्सप्रेस वे के लिए कुसलीपुर, रहराना, चिरावटा, जोधपुर, रतीपुर, रजौलका, बामनिका, अल्लीका, यादूपुर आदि गांवों की जमीन अधिग्रहण की गई थी। किसानों को मुआवजा राशि बहुत कम मिली थी।
28 मार्च 2016 को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने किसानों के हक में फैसला दिया था और बढ़ा हुआ मुआवजा दिए। जाने के आदेश दिए थे। उसके बाद किसानों ने सीएम ङ्क्षवडो में शिकायत करके इसकी मांग की थी, लेकिन अभी तक बढ़ी हुई मुआवजा राशि नहीं मिली है। राशि न मिलने से किसान दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और बच्चों की शादी व अन्य कार्यों में परेशानी हो रही है।
ज्ञापन में मांग की है कि किसानों को बढ़ी हुई मुआवजा राशि जल्द से जल्द दी जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में नेतराम पूर्व सरपंच, कल्याण ङ्क्षसह फौजी, सुरेंद्र पूर्व सरपंच, प्रताप नंबरदार, प्रहलाद रतिपुर मुख्य रूप से उपस्थित थे।


