Top
Begin typing your search above and press return to search.

देश में बढ़ा नकदी का संकट

देश के कई हिस्सों में नकदी का संकट देखने को मिल रहा है। देशभर के कई राज्यों में ऐसी खबरें हैं जहां के एटीएम खाली पड़े हुए हैं और बैंकों के पास भी र्प्याप्त मात्रा में पैसा नहीं है

देश में बढ़ा नकदी का संकट
X

नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में नकदी का संकट देखने को मिल रहा है। देशभर के कई राज्यों में ऐसी खबरें हैं जहां के एटीएम खाली पड़े हुए हैं और बैंकों के पास भी र्प्याप्त मात्रा में पैसा नहीं है। कुछ जगहों पर मौजूदा हालातों की तुलना नोटबंदी से की जा रही है। नकदी की समस्या दिल्ली समेत नकदी की समस्या उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, गुजरात, बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश के कई शहरों में देखी गई है। कुछ जगह बैंक 5 हजार रुपए से ज्यादा नकदी नहींदे पा रहे हैं। अब खबर आई है कि देश की राजधानी समेत समूचा एनसीआर इलाका भी आने वाले दिनों में नकदी के संकट से जूझ सकता है। इसकी वजह बताई जा रही है कि पिछले छह दिनों से एनसीआर के बैंकों और एटीएम में नकदी की सप्लाई नहीं हुई है। साथ ही दो हजार का नोट भी मार्केट और बैंकों से एकदम से गायब हो गया है।

ज्ञात हो कि एक महीने पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों के एक सर्कल से दूसरे सर्कल में ज्यादा नकदी ट्रांसफर करने पर रोक लगा दी थी। वहींएनसीआर के बैंकों का कहना है कि इस समय उसे आरबीआई की ओर से उसे 200 और 100 के नोट मुहैया कराए जा रहे हैं। बैंकों का कहना है कि 2000 के नोट छोड़िए, 500 के नोट भी काफी कम मात्रा में आ रहे हैं। यहां पर आखिरी बार पिछले बुधवार को नकदी सप्लाई की गई थी। इसमें भी जितनी इन बैंकों को जरूरत होती है, उनका केवल 30 फीसदी ही दिया गया था।

8 फीसदी एटीएम खाली, इन राज्यों में बढ़ा संकट

जानकारी के मुताबिक, इस समय देश भर में सारे एटीएम में से आठ फीसदी एटीएम में नकदी नहीं है। इस समय देश में कुल एटीएम के 25 फीसदी एटीएम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास हैं और उसके भी 16 फीसदी एटीएम में पैसा नहीं है। त्योहारी सीजन होने की वजह से एक बार फिर एटीएम और बैंकों में नकदी निकालने के लिए लाइन लगने लगी हैं। सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, गुजरात के बैंकों और एटीएम में कैश की दिक्कत सामने आ रही है और अब कहा जा रहा है कि दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और गुड़गांव भी इसकी चपेट में आ सकते हैं।

नकदी की समस्या जल्दी ही दूर कर दी जाएगी : जेटली

सरकार ने देश के कुछ हिस्सों में नकदी को लेकर आ रही दिक्कतों के जल्द ही दूर होने का आश्वासन देते हुए आज कहा कि पिछले तीन महीने में नकदी की मांग में भारी तेजी आई है और चालू महीने के पहले 13 दिन में 45 हजार करोड़ रुपए की नकदी की आपूर्ति की गई है। देश के कई हिस्सों में बैंकों में नकदी की तंगी और एटीएम के खाली होने की शिकायतों के मद्देनजर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि करेंसी नोटों की स्थिति की समीक्षा की गई है। प्रचलन में और बैंकों के पास पर्याप्त नकदी है। कुछ क्षेत्रों में अचानक आई दिक्कतें जल्द ही दूर कर दी जाएंगी। इसके बाद वित्त मंत्रालय ने जारी बयान में कहा कि सरकार और रिजर्व बैंक ने नकदी की अप्रत्याशित मांग की पूर्ति के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। बढ़ती मांग की पूर्ति के लिए नकदी का पर्याप्त भंडार है और जिन एटीएम में नकदी की कमी है, वहां जल्द ही इसकी आपूर्ति की जाएगी।

समस्या कुछ ही दिनों की : आरबीआई

नकदी के संकट पर वित्तमंत्री के बाद अब आरबीआई का भी बयान आया है। आरबीआई ने कहा है कि देश में नकदी का कोई संकट नहीं है। बैंकों के पास पर्याप्त मात्रा में कैश मौजूद है। सिर्फ कुछ एटीएम में ही तार्किक समस्या के कारण ये संकट पैदा हो गया है। आरबीआई ने कहा कि एटीएम के अलावा बैंक की शाखाओं में भी भरपूर मात्रा में नकदी मौजूद है। आरबीआई ने सभी बैंकों को आदेश दिया है कि वह एटीएम में नकदी की व्यवस्था करेंं। रिजर्व बैंक ने कहा है कि मार्च-अप्रैल के दौरान इस प्रकार की समस्या आती है पिछले साल भी ऐसा हुआ था। ये समस्या सिर्फ एक-दो दिनों के लिए ही है।

मोदी ने बैंकिंग प्रणाली को बर्बाद कर दिया : राहुल

देश के कई राज्यों में एटीएम से अचानक नकदी गायब होने के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी व मेहुल चोकसी को 'अच्छे दिनÓ मुहैया कराकर उन्होंने देश की बैंकिंग प्रणाली को बर्बाद कर दिया है। राहुल ने हीरा कारोबारियों द्वारा किए गए बैंकिंग घोटाले पर चुप्पी साधने के लिए भी मोदी की आलोचना की। राहुल ने कहा कि मोदीजी ने बैंकिंग प्रणाली को बर्बाद कर दिया। नीरव मोदी 30,000 करोड़ रुपए लेकर भाग गया और प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी नहीं कहा। उन्होंने कहा कि हमें कतार में खड़े होने के लिए मजबूर किया गया, क्योंकि उन्होंने हमारी जेब से 500-1000 रुपए के नोट लेकर नीरव मोदी की जेब में डाल दिया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it