छत्तीसगढ़ में किसानों के खातों में पहुंचेगी समर्थन मूल्य की बढ़ी राशि: बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि किसानों को समर्थन मूल्य की बढ़ी राशि मार्च महीने तक उनके खाते में पहुंच जाएगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि किसानों को समर्थन मूल्य की बढ़ी राशि मार्च महीने तक उनके खाते में पहुंच जाएगी।
उन्होंने कहा धान का प्रति कुंटल मूल्य 2,500 रुपये कर दिया गया है, और बढ़े समर्थन मूल्य के अनुसार 450 रुपये प्रति कुंटल के हिसाब से मार्च माह तक किसानों के खाते में अतिरिक्त राशि पहुंच जाएगी।
बघेल ने कहा, "किसान गर्मी में फसल के लिए पानी की मांग करते हैं। इस पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। प्रदेश के किसानों के हित में राज्य सरकार 6,100 करोड़ कृषि ऋण माफी का फैसला कर चुकी है। साढ़े तीन लाख किसानों के खातों में 1,248 करोड़ रुपये पहुंच गए हैं। बजट सत्र के बाद बची राशि किसानों के खातों में जानी शुरू हो जाएगी।"
बघेल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ की ओर से आयोजित भक्तिन माता राजिम जयंती समारोह में सोमवार देर शाम कहा, "भक्तिन माता राजिम ने जिस साहू समाज को अपनी मेहनत और त्याग से संगठित किया, आज वह समाज शिक्षा, कृषि व व्यवसाय सहित सभी क्षेत्रों में संगठित तरीके से काम कर आगे बढ़ रहा है और दूसरे समाज भी उनका अनुकरण कर रहे हैं।"
बघेल ने गृह एवं जेल मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित प्रदेशवासियों को भक्तिन माता राजिम जयंती की बधाई और शुभकामनाएं भी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा, "सहकारी बैंक और ग्रामीण बैंक में किसानों के केसीसी लोन को माफ किया जा चुका है। इसके अलावा राष्ट्रीयकृत बैंकों से किसानों द्वारा लिए गए केसीसी लोन का आंकड़ा भी संकलित किया जा रहा है।
धान का प्रति कुंटल मूल्य 2500 रुपये कर दिया गया है। इस विषय को बजट में शामिल किया जाएगा और बढ़े समर्थन मूल्य के अनुसार 450 रुपये प्रति कुंटल के हिसाब से मार्च माह तक किसानों के खाते में अतिरिक्त राशि पहुंच जाएगी। अन्नदाता किसानों से किए गए सभी वायदे पूरे किए जाएंगे।"
उन्होंने कहा कि शराब निश्चित रूप से एक सामाजिक बुराई है, और इसे खत्म करने के लिए जनजागरण और सामाजिक सहभागिता जरूरी है।
हरदीहा साहू समाज द्वारा सामूहिक विवाह समारोह में ही अपने पुत्र-पुत्रियों का विवाह करने के निर्णय की सराहना करते हुए बघेल ने कहा, "यदि अन्य साहू समाज भी सामूहिक विवाह समारोह में अपने बेटे-बेटियों की शादी का निर्णय लेते हैं, तो यह एक क्रांतिकारी कदम होगा। खर्चीले विवाह के कारण लोग कर्ज में डूब जाते हैं और कई बार तो उनकी जमीन-जायदाद भी बिक जाती है।"
मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले साहू समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया।


