Top
Begin typing your search above and press return to search.

बस्ती: बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ा

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सरयू नदी की कटान से तटवर्ती क्षेत्र के दस गांवों को आज गम्भीर खतरा पैदा हो गया है। प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ गया है

बस्ती: बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ा
X

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सरयू नदी की कटान से तटवर्ती क्षेत्र के दस गांवों को आज गम्भीर खतरा पैदा हो गया है। प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ गया है।

जलस्तर बढ़ने से सरयू नदी की कटान तेज हो गयी है। नदी खतरे के बिन्दु से ऊपर बह रही है।नदी की बाढ़ से पांच गांव बाढ़ के पानी में कई दिनों से चारों तरफ से घिरे हुए हैं।नदी खतरे के बिन्दु से 40 सेमी़ ऊपर बह रही है।नदी का दबाव तटवर्ती वीडी बन्धे पर निरन्तर बना हुआ है।

सरयू नदी की तेज कटान से चान्दपुर, कटरिया, पारा में बने ठोकर क्षतिग्रस्त हो गये हैं भरथापुर कठवनिया,रानीपुर का बाग नदी की धारा में बह गया है। कल्याणपुर, पढ़ाव, सहजौरा पाठक, केशवपुर, भदोई ग्रामों के समीप नदी का कटान तेज हो गया है। इससे इस क्षेत्र के नागरिक भयभीत हैं।

नदी की कटान से 150 एकड़ से भी अधिक कृषि योग्य भूमि नदी की धारा में समा गया है। कलवारी, रामपुर तटबन्ध पर पिपरपाती के पास बना ठोकर एक सी तथा एक डी कट गया है। खलवा खजान्चीपुर के पास कटान तेज हो गया है।

तेलसापुर, भूअरिया, सपहा, बलूहिया बाढ़ की पानी में घिर गये हैं।आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि जिलाप्रशासन और बाढ़ खण्ड कार्य द्वारा निरन्तर चौकसी बरती जा रही है।कटान रोकने के लिए पिपरपाती, टकटकवा में तेजी से कार्य चल रहा है।कटरिया और चान्दपुर में दो ठोकर नदी की धारा में विलीन हो गये हैं।जिलाप्रशासन द्वारा नागरिकों के सहायतार्थ छह नाव लगाया गया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it