राज्य सरकार की महिला कल्याण योजनाओं से समाज में बेटियों का सम्मान बढ़ा: शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार ने बेटियों और महिलाओं के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की हैं

सीहोर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार ने बेटियों और महिलाओं के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की हैं, जिसके कारण समाज में बेटियों का सम्मान बढ़ा है।
चौहान ने सीहोर जिले के नसरूल्लागंज में सामूहिक विवाह कार्यक्रम को कल शाम संबोधित करते हुए कहा कि इन योजनाओं के कारण बेटियों और बेटियों वाले परिवारों की स्थिति में भी बदलाव आया है। इस कार्यक्रम में सरकारी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत तीन सौ जोड़ों का विवाह और सोलह जोड़ों का निकाह कराया गया।
मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj आज सीहोर के नसरुल्लागंज में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए और नवविवाहित जोड़ों को बधाई देते हुए सुखी, समृद्ध और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कृषि उपज मंडी से दशहरा मैदान तक निकाले गए बारात चल-समारोह का स्वागत भी किया। #NayaMP pic.twitter.com/RjAkvuu0jm
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) May 11, 2018
चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत अब तक राज्य में 18 लाख से अधिक कन्याओं का विवाह संपन्न करवाया जा चुका है। इसके पहले सामूहिक बारात चल समारोह भी निकाला गया, जिसका श्री चौहान और नागरिकों ने पुष्व वर्षा के साथ स्वागत किया। इस मौके पर अनेक जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत 300 जोड़ों का विवाह तथा 16 जोड़ों का निकाह सम्पन्न हुआ, जिसमें 35 पात्र जोड़ों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से लाभान्वित भी किया गया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना से प्रदेश में 18 लाख से अधिक विवाह सम्पन्न हो चुके हैं: सीएम pic.twitter.com/H1QTXt8CG4
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) May 11, 2018


