रसोई गैस की किमतों में हुई बढ़ोतरी
तेल विपणन कंपनियों ने रसोई गैस के गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत में 93 रुपए प्रति सिलेंडर की भारी बढोतरी की है।

नयी दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने रसोई गैस के गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत में 93 रुपए प्रति सिलेंडर की भारी बढ़ोतरी की है। इसके अलावा सब्सिडी वाला सिलेंडर भी 4़.56 रुपए महंगा किया है । कोलकाता को छोड़कर तीन महानगरों में विमान ईंधन के दाम भी बढे़ हैं ।
कीमतों में यह बढोतरी आज से प्रभावी हो गई है । तेल विपणन की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल कार्पोरेशन के अनुसार दिल्ली में अब गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 742 रुपए का मिलेगा। यह लगातार चौथा महीना है जब इसमें बढोतरी की गई है। सरकार एक वित्त वर्ष में उपभोक्ता को 12 सिलेंडर सब्सिडी दर पर उपलब्ध कराती है जबकि इससे अधिक सिलेंडर लेने पर बाजार कीमत अदा करनी पडती है ।
सब्सिडी खत्म करने के सरकार के निर्णय के तहत कंपनियों ने सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम दिल्ली में 4़.56 रुपए बढ़ाकर 495.69 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिये हैं।
विमान ईंधन की राजधानी में कीमत 1,098 रुपए प्रति किलोलीटर बढाई गई है । कोलकाता में इसके दाम 2,959 रुपए कम हुए हैं।
नयी कीमतें इस प्रकार हैं।
सब्सिडी रसोई गैस नयी दर पुरानी दर
दिल्ली........................... 495.69...............491.13
कोलकाता.......................498.43.............493.83
मुंबई.............................498.38..............493.80
चेन्न्ई............................ 483.69.............479.11
.. गैर सब्सिडी..
दिल्ली............................. 742.00 ............649.00
कोलकाता.........................759.50..............665.50
मुंबई............................... 718.50.............625.00
चेन्न्ई...............................750.00.............656.50
.. विमान ईंधन..(प्रति किलोलीटर)
.. दिल्ली............................ 54,143.00...... 53,045.00
..... कोलकाता............................54,478.00 ....... 57,337.00
.. मुंबई...................................53,430.00 ..... 52,310.00
.. चेन्नई..................................56,934.00 ...... 55,770.00


