Begin typing your search above and press return to search.
बिहार में 6 नदियों के जलस्तर का बढ़ना आज भी जारी है
नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार में छह नदियों के जलस्तर का बढ़ना आज भी जारी है वहीं कोसी खगड़िया के बलतारा में खतरे के निशान से ऊपर है
पटना। नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार में छह नदियों के जलस्तर का बढ़ना आज भी जारी है वहीं कोसी खगड़िया के बलतारा में खतरे के निशान से ऊपर है।
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, बिहार में गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, अधवारा समूह और कोसी नदी के जलस्तर में नौ स्थानों पर वृद्धि हुई। गंगा नदी भागलुपर के कहलगांव में, गंडक गोपालगंज के डुमरियाघाट, मुजफ्फरपुर के रेवाघाट एवं वैशाली के हजीपुर में तथा बूढ़ी गंडक के जलस्तर में मोतिहारी के लालबगियाघाट में वृद्धि दर्ज की गई। इसी तरह बागमती दरभंगा के हायाघाट में, अधवारा समूह दरभंगा के कमतौल एवं एकमीघाट में और कोसी नदी के जलस्तर में सुपाैल के बसुआ में वृद्धि रिकॉर्ड की गई।
Next Story


