काेरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर में और इजाफा
देश में कोराेना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर में लगातार इजाफा हो रहा है और अब तक 1,54,329 मरीज इस जानलेवा विषाणु से निजात पा चुके हैं

नई दिल्ली। देश में कोराेना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर में लगातार इजाफा हो रहा है और अब तक 1,54,329 मरीज इस जानलेवा विषाणु से निजात पा चुके हैं।
देश में कोराेना वायरस से पीड़ितों के स्वस्थ होने की दर निरन्तर बढ़ रही है और अब यह 49.95 प्रतिशत हो गई है। इस समय कोरोना वायरस से ग्रस्त 1,45,779 लाेग चिकित्सकों की निगरानी में हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 7,135 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) भी कोरोना वायरस के मरीजों की जांच क्षमता में लगातार इजाफा कर रहा है और इस समय देश में 642 सरकारी और 243 निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाएं संक्रमण के परीक्षण में लगी हुई हैं। पिछले 24 घंटों में 1,43,737 नमूनों की जांच की गई है और देश में अब तक कुल 55,07,182 कोरोना वायरस संक्रमण के परीक्षण किए जा चुके हैं।


