सीमेंट के दाम 25 रुपये बढ़ाना लोगों के साथ धोखाः कुलदीप राठौर
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सीमेंट के दामों में 25 रुपए की वृद्धि किये जाने पर हैरानी जता

शिमला । हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सीमेंट के दामों में 25 रुपए की वृद्धि किये जाने पर हैरानी जताते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लोगों को दिए गए मूल्य में कटौती के आश्वासन के बाद भी इसके मूल्यों में वृद्धि लोगों के साथ बड़ा धोखा है।
मुख्यमंत्री के सार्वजनिक आश्वासन के बाद भी सीमेंट के दाम बढ़ना इस बात को साफ इंगित करता है कि या तो यह कंपनियां उनके अधिकार क्षेत्र में ही नहीं है तथा मुख्यमंत्री तथा प्रशासन को गंभीरता से नहीं लेते। श्री राठौर ने आज यहां कहा कि उन्होंने पहले भी सरकार से इनके मूल्य वृद्धि के प्रस्ताव को रद्द करने की मांग की थी। इसके बाबजूद सरकार ने इस पर कोई त्वरित कार्यवाही नहीं की।
उन्होंने कहा है कि प्रदेश में बनने वाला सीमेंट प्रदेश में ही महंगा और दूसरे राज्यों में सस्ता मिलना यह प्रदेश के लोगों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है। मुख्यमंत्री को इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए इन कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए इन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। प्रदेश में जितने भी उद्योग लगे है उन्हें प्रदेश के लोगों को किसी भी प्रकार के लूट का अधिकार नहीं दिया जाना चाहिए।
कांग्रेस नेता ने कहा है कि मुख्यमंत्री जो भी बात करते है,या कोई आश्वासन लोगों को देते हैं,उसे पूरी तरह कार्यान्वित होना चाहिए। मुख्यमंत्री प्रदेश का शासक भी है और रखवाला भी। इसलिए उनके किसी भी आदेश या आश्वासन का कड़ाई से पालन होना चाहिए। उन्होंने श्री ठाकुर से मांग की है कि प्रदेशहित में अपने वायदे को निभाते हुए इन सीमेंट कंपनियों की मनमर्जी पर अंकुश लगाते हुए बड़े हुए सीमेंट के मूल्यों को तुरंत कम करें।
उन्होंने कहा कि सदि ऐसा नहीं किया गया तो मजबूरन कांग्रेस को कोई भी आंदोलन करना पड़ सकता है, जिसकी पूरी जम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।


