जगत मंदिर की औसत मासिक आय में हुई बढ़ोत्तरी
गुजरात स्थित विख्यात तीर्थस्थल द्वारका में भगवान द्वारकाधीश (श्रीकृष्ण) के मुख्य मंदिर जगत मंदिर की औसत मासिक आय में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में बढोत्तरी दर्ज की गयी है
गांधीनगर। गुजरात स्थित विख्यात तीर्थस्थल द्वारका में भगवान द्वारकाधीश (श्रीकृष्ण) के मुख्य मंदिर जगत मंदिर की औसत मासिक आय में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में बढोत्तरी दर्ज की गयी है। हालांकि राज्य के बनासकांठा जिले में स्थित मां दुर्गा के 51 शक्तिपीठों में से एक अंबाजी मंदिर की औसत मासिक आय में कुछ कमी दर्ज की गयी है।
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में सरकार की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार देवभूमि द्वारका जिले के मुख्यालय तटवर्ती शहर द्वारका के जगत मंदिर की औसत मासिक आय वर्ष 2015-16 के दौरान 76.46 लाख रूपये थी जो चालू वित्त वर्ष यानी 2016-17 के दौरान बढ कर 81.09 लाख हो गयी है।
पिछले साल में कुल आय 9.18 करोड थी जो चालू वित्त वर्ष के जनवरी माह तक 8.11 करोड हो गयी जो मासिक औसत के लिहाज से अधिक है। अंबाजी मंदिर की औसत मासिक आय उक्त अवधि में पिछले साल के 4.10 करोड से घट कर अब 3.93 करोड हो गयी है।


