पचास लाख से अधिक लागत के अपूर्ण परियोजनाओं को किया जाए पूरा : डीएम
सांसद निधि एवं विधायक निधि, निर्माणाधीन मार्गाे तथा चल रही परियोजनाओं को निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता के साथ पूरा कराने को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद निधि, विधायक निधि, निर्माणाधीन मार्गाे एवं 50 लाख से अधिक लागत की अपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए परियोजनाओं से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए

ग्रेटर नोएडा। सांसद निधि एवं विधायक निधि, निर्माणाधीन मार्गाे तथा चल रही परियोजनाओं को निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता के साथ पूरा कराने को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद निधि, विधायक निधि, निर्माणाधीन मार्गाे एवं 50 लाख से अधिक लागत की अपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए परियोजनाओं से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
जिलाधिकारी ने बैठक में न्याय विभाग, क्रीडा विभाग, गृह विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, व्यवसायिक विभाग, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग की अपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा अपने सभी निर्माण कार्य कार्य योजना तैयार करते हुए निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए एवं यदि किसी भी कार्यदायी संस्था के द्वारा परियोजना के निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बरती जाती है तो संबंधित कार्यदायी संस्था के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


