जैविक की खेती से बढ़ेगी आय: राधामोहन
कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने किसानों से अंधाधुंध रासायनिक उर्वरकों का उपयोग नहीं कर ‘जैविक कृषि क्रांति’ करने का अनुरोध करते हुए आज कहा कि इससे उनकी आय बढ़ेगी ।

नयी दिल्ली। कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने किसानों से अंधाधुंध रासायनिक उर्वरकों का उपयोग नहीं कर ‘जैविक कृषि क्रांति’ करने का अनुरोध करते हुए आज कहा कि इससे उनकी आय बढ़ेगी ।
सिंह ने यहां उद्योग संगठन एसोचैम की ओर से जैविक खेती पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत दुनिया में सबसे बड़ा जैविक उत्पादक देश है।
दुनिया में लोगों के खानपान का तरीका बदल रहा है और लोग जैविक उत्पादों को अपने आहार का हिस्सा बनाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों में मिट्टी के स्वास्थ्य को लेकर जागरुकता आयी है और वे वैज्ञानिक तरीके से जैविक खेती कर रहे हैं ।
कृषि मंत्री ने कहा कि यह सही है कि रासायनिक उर्वरकों के उपयोग से उत्पादन काफी बढ़ा है लेकिन अब इस पर सवाल उठाये जा रहे हैं क्योंकि बड़े भू-भाग में मिट्टी पर इसका बुरा असर हुआ है। देश में करीब 22.5 लाख हेक्टेयर में जैविक खेती की जा रही है।
परम्परागत कृषि विकास योजना के तहत संस्थागत रुप से ढाई लाख हेक्टेयर में किसान जैविक खेती कर रहे हैं ।


