अग्रवाल के निवास व ऑफिस में आयकर का छापा
राज्य शासन में एक कद्दावर मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ सदस्य के भाई यशवंत अग्रवाल के आवास और कार्यालय में आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई शुरू की है

रायपुर। राज्य शासन में एक कद्दावर मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ सदस्य के भाई यशवंत अग्रवाल के आवास और कार्यालय में आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई शुरू की है। ऐसी जानकारी भी लगी है कि मंत्री के भाई द्वारा कोलवासरी में करोड़ों की कर चोरी करने के चलते यह कार्रवाई सामने आई है। आयकर विभाग की कार्रवाई रामसागरपारा स्थित मंत्री के भाई यशवंत अग्रवाल के निवास में चल रही है।
जानकार सूत्रों के अनुसार शहर में संचालित इंद्रमणी कोल इंडिया के संचालक सुनील अग्रवाल तथा यशवंत अग्रवाल का आपस में समझौता है। जहां उनके प्रतिष्ठानों में छापे की कार्रवाई चल रही है। जांच दल ने कंपनी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण कागजात जब्त कर लिये है। इस बारे में आयकर विभाग के सूत्रों के हवाले से कोई जानकारियां नहीं दी जा रही है। ऐश्वर्या रेसीडेंसी, इंद्रमणी कोल इंडिया प्रा.लि. के संचालक सुनील अग्रवाल के तेलीबांधा के साथ कोरबा, बेलतरा, दीपिका में जांच की गई है।
उक्त कंपनी के मैनेजर पंकज अग्रवाल के अशोका रत्न में भी छापे की कार्रवाई की गई है। आयकर विभाग की टीम को यह सूचना है कि मैनेजर के कोरबा हरदी बाजार स्थित कार्यालय और निवास में कई सारे कागजात घोटाले से संबंधित हो सकते है। इधर चुनाव के ठीक पहले भाजपा मंत्री के निवास में कार्रवाई में राजनीतिक हल्कों में हलचल मचा दी है। इसमें कई बड़े मंत्री व अधिकारी के साथ श्री अग्रवाल के शुभचिंतक हलाकान परेशान है। इन चिंतकों ने कार्रवाई को गलत बताया है तथा साजिश कहकर संबोधित कर रहे है।


